Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019असम में आज जारी होगा NRC, ‘नाम शामिल कराने का सभी को मिलेगा मौका’

असम में आज जारी होगा NRC, ‘नाम शामिल कराने का सभी को मिलेगा मौका’

45 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
असम में अवैध तरीके से रहने वाले लोगों की पहचान कर उनको वापस भेजने के मकसद से नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस बनाया गया है
i
असम में अवैध तरीके से रहने वाले लोगों की पहचान कर उनको वापस भेजने के मकसद से नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस बनाया गया है
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

असम में 31 दिसंबर को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) जारी किया जाएगा. गृह मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, एनआरसी के पहले ड्राफ्ट में जिन लोगों का नाम नहीं है, उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है. उन्हें अपना परिचय दस्तावेज साबित करने के लिए पर्याप्त मौके दिए जाएंगे.

एनआरसी के पहले ड्राफ्ट के जारी होने से पहले असम में सैनिकों को तैयार रखा गया है. राज्य में 45,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

सबके साथ समान व्यवहार

गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि सभी मजहब, जाति-समुदाय और भाषा से आने वाले लोगों के साथ समान व्यवहार किया जा रहा है. लोगों को समान अवसर देकर सभी के साथ न्याय किया जाएगा.

उन्होंने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, किसी को भी मन में यह विचार नहीं लाना चाहिए कि किसी के साथ या किसी खास समुदाय के साथ भेदभाव हो सकता है. सभी को समान दृष्टि से देखा जाता है और अगर पहली सूची में किसी भारतीय नागरिक का नाम नहीं है तो उसे अपना पहचान दस्तावेज साबित करने के पर्याप्त अवसर दिए जाएंगे.

एनआरसी राज्य के नागरिकों की सूची होती है और असम के लोग इससे संबंधित मसौदा प्रकाशित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  पहले मसौदे के बाद अंतिम सूची जारी करने से पहले दूसरा और तीसरा मसौदा प्रकाशित किया जाएगा. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पूरी तैयारी

गृह मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि राज्य के जिन हिस्सों में मसौदा सूची से संदिग्ध नागरिकों के नाम बाहर किए जा सकते हैं, वहां संभावित तनाव होने की खुफिया जानकारी मिली है. किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है. राज्यभर में पुलिस बलों को तैनात किया गया है.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को कहा था कि जिन वास्तविक भारतीय नागरिकों के नाम इस सूची में नहीं हैं, उन्हें अपना नाम रजिस्टर में शामिल कराने के लिए पर्याप्त अवसर मिलेंगे. 

असम में बांग्लादेश से नागरिक आते रहे हैं. मौजूदा प्रक्रिया साल 2005 में कांग्रेस शासन के दौरान शुरु हुई थी और बीजेपी के सत्ता में आने के बाद इसमें तेजी आई. इस पूरी प्रक्रिया पर नजर रख रहे सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि 31 दिसंबर तक एनआरसी का पहला मसौदा प्रकाशित किया जाए.

ये भी पढ़ें-क्या है ‘नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस’, यहां है हर खास जानकारी

(इनपुटः PTI से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT