advertisement
क्या यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में एक प्रधान मुन्ना पासवान (Munna Paswan) के घर को इसलिए तोड़ा गया है क्योंकि उसका रसूख और रहन सहन कथित अगड़ों से आगे था? जेसीबी से घर तोड़ने का आरोप पुलिस पर है. कई थानों की पुलिस पर. हालांकि पुलिस का कहना है कि एक केस से बचने के लिए प्रधान ने अपना घर खुद तोड़ा है. ऐन चुनाव के पहले पुलिस महकम पर दलितों के खिलाफ जुल्म के आरोपों ने यूपी में सियासी तूफान मचा दिया है.
29 जून को, आजमगढ़ जिले के पलिया गांव में छेड़छाड़ की एक घटना की जांच करने दो पुलिस वाले आए. आरोप है कि उन्होंने प्रधान को थप्पड़ मार दिया. जवाब में प्रधान पक्ष से कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की. ग्रामीणों का आरोप है कि रात में दबिश देने आई पुलिस ने JCB से मुन्ना पासवान और पासी समाज के कुछ मकानों में को तहस नहस कर दिया और उनके जेवर और कीमती सामान लूट ले गए. ग्रामीणों ने पुलिस पर महिलाओं के साथ अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है.
पुलिस का कहना है कि पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए इन लोगों ने खुद ही अपने घरों में तोड़फोड़ की, ताकि पुलिस पर दबाव बनाया जा सके और मारपीट वाले मुकदमे में कोई कार्रवाई न हो. आजमगढ़ पुलिस ने ट्वीट कर दावा किया है कि प्रधान और उनके साथियों ने दो पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटा और वर्दी भी फाड़ दी. उसी मारपीट के केस से बचने के लिए पुलिस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और दबाव बनाया जा रहा है.
कहा जा रहा है कि तनाव के बाद से पुरुष डर से भागे हुए हैं. वहीं, महिलाएं अपने साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ धरने पर बैठ गई हैं. महिलाओं की मांग है कि पुलिसवालों पर कार्रवाई हो.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
(फोटो: क्विंट हिंदी)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले हुई इस घटना पर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और भीम आर्मी सेना ने योगी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा कि ये सरकारी अमले की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक है.
उन्होंने कुछ तस्वीरें ट्वीट कर लिखा, "आजमगढ़, रौनापार के पलिया गांव में यूपी पुलिस द्वारा दलित परिवारों पर हमला करने की खबर आ रही है. वहां कई मकानों को तोड़ा गया, सैकड़ों पर मुकदमा दर्ज किया. यह सरकारी अमले की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक है. तत्काल दोषियों के ऊपर कार्यवाही हो और पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए."
दलित विचारक चंद्र भान प्रसाद ने एक ट्वीट में कहा कि रुतबे वाले एक दलित परिवार को टारगेट किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कई पुलिस थानों ने गांव में रेड मारी.
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, "इस मुन्ना पासी ने मनु विरोधी घर बनाया, इसके पास 4 ट्रैक्टर हैं, एक वैन, एक जीप, एक राइफल, एक बोर गन, एक ईंट की फैक्ट्री, हाल ही में लिया पेट्रोल पंप. वो काफी लोकप्रिय हैं, जाति के वर्चस्ववादी इनसे डरते थे."
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, शंकर यादव भी पीड़ितों से मिलने गांव पहुंचे और घरों का जायजा लिया. यादव ने इसके बाद कहा, "पुलिस पर हाथ उठाने की निंदा करता हूं, और पुलिस ने जो गांव के लोगों के साथ किया उसकी भी निंदा करता हूं. मैं योगी आदित्यनाथ से मांग करता हूं कि CBI जांच बिठाई जाए और जो लोग इस मारपीट में शामिल थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो."
भीम आर्मी सेना के चीफ, चंद्रशेखर भी 19 जुलाई को पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. चंद्रशेखर ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस का ये अत्चार दलित समाज नहीं भूलेगा.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, "जिला आजमगढ़, ग्राम पलिया के प्रधान मुन्ना पासी जी के घर पर की गई तोड़-फोड़ प्रशासन की दलित विरोधी मानसिकता का प्रमाण है. योगी जी दलितों पर आपकी पुलिस द्वारा किया गया अत्याचार दलित समाज भूलेगा नहीं. मैं 19 जुलाई को पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने खुद आजमगढ़ आ रहा हूं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)