Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी के बलिया में धर्म के ठेकेदार युवती को करते रहे तंग, देखता रहा कानून

यूपी के बलिया में धर्म के ठेकेदार युवती को करते रहे तंग, देखता रहा कानून

करणी सेना वाले अदालत से इंटरफेथ कपल को ले गए

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>पुलिस के सामने करणी सेना बनी बड़ी पुलिस !</p></div>
i

पुलिस के सामने करणी सेना बनी बड़ी पुलिस !

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement


किसी पर जुल्म हो तो वो कहां जाएगा? पुलिस के पास? वहां भी इंसाफ न मिले तो कहां जाएगा? अदालत? यूपी के बलिया में एक दलित युवती एक मुसलमान से शादी कर रही थी. अदालत में. धर्म के कुछ ठेकेदार आए और अदालत से ले गए. थाने ले गए. इस तमाम दौरान कानून क्या करता रहा? चुपचाप देखता रहा.

कानून के सामने टूटता रहा कानून


उत्तरप्रदेश के बलिया की अदालत में दो बालिग युवक युवती अपनी मर्जी से शादी करने पहुंचे थे. तभी करणी सेना के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और दोनों को जबरन वहां से कोतवाली ले गए. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युवती करणी सेना के लोगों से ये कहते हुए दिख रही है कि वो अपनी मर्जी से शादी करने आई है. लेकिन लोग उसे परेशान करते रहे. किसी ने पूछा बुरका क्यों पहनी हो कोई पूछने लगा जाति क्या है?


सवाल ये है कि इन लोगों को किस कानून के तहत ये सवाल करने का हक मिला? कोई अदालत से कपल को खींच ले जा रहा है तो कहां है कानून और कहां हैं कानून लागू कराने वाले? अब अगर दो बालिग लोगों को इस तरह अदालत में भी शादी करने से रोका जाता है, तो वे क्या करेंगे? जाहिर है पुलिस से मदद मांगेंगे. इस मामले में पुलिस ने क्या किया ? एक दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि करनी सेना वाले लड़की को पुलिस के सामने ले गए. पुलिस के सामने मोरल पुलिसिंग चलती रही और कानून के कुछ रखवाले चुपचाप देखते रहे... कुछ दांप निपोरते रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बलिया के उभांव थाने में युवक के विरुद्ध लड़की के पिता की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लेकिन बड़ा सवाल है ये पुलिस के सामने बड़ी पुलिस बन गई करनी सेना के खिलाफ भी कोई कार्रवाई होगी?

क्विंट से बातचीत करते हुए बलिया के पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने कहा कि लड़की के अपहरण का मुकदमा दर्ज था. लड़की के मजिस्ट्रेट के सामने बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. टाडा के मुताबिक लड़की के साथ करनी सेना के लोगों ने बदसलूकी की, इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है. उम्मीद है एसपी साहब ये वीडियो देख लेंगे और फिर जरूरी कार्रवाई करेंगे. क्योंकि फिल्मों के बाहर तो कानून को अंधा नहीं होना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT