Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: बैंक से 48 लाख की लूट; रणजी ट्रॉफी में होगी बिहार की वापसी

Qपटना: बैंक से 48 लाख की लूट; रणजी ट्रॉफी में होगी बिहार की वापसी

जानिए बिहार की बड़ी खबरें फटाफट

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
बैंक से 48 लाख की लूट, रणजी ट्रॉफी में होगी बिहार की वापसी
i
बैंक से 48 लाख की लूट, रणजी ट्रॉफी में होगी बिहार की वापसी
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

समस्तीपुर में लुटेरों ने बैंक से लूटे 48 लाख रुपये

बिहार के समस्तीपुर जिले में गुरुवार को हथियारबंद लुटेरों ने एक बैंक के खुलते ही धावा बोलकर वहां से 48 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. लुटेरों की संख्या 3 बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, गोला रोड के यूको बैंक ब्रांच में गुरुवार को बैंक खुलते ही कस्टमर बन 3 अपराधी आए और हथियार के बल पर मौजूद बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर सिर नीचे करवाकर बैठा दिया. उसके बाद बैंक मैनेजर से चाभी लेकर तिजोरी से रुपये निकालकर फरार हो गए.

डीएसपी मोहम्मद तनवीर अहमद के मुताबिक लुटेरे करीब 48 लाख रुपये लेकर फरार हुए हैं. लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद बैंक में लगे सीसीटीवी की हार्डडिस्क निकालकर अपने साथ ले गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने बैंक में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

तनवीर अहमद ने बताया कि शहर से निकलने वाली सभी सड़कों पर नाकाबंदी कर आने जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है.

बता दें, बुधवार को ही मुख्यमंत्री ने राज्य के कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

सहरसा: भाई की लाश गड्ढे से निकालने की कोशिश में गई बहनों की जान

बिहार के सहरसा जिले में 3 लड़कियों समेत 4 बच्चों की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई. पुलिस के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के डी बी रोड निवासी संतोष जायसवाल का 9 साल का बेटा चिराग सोमवार की शाम से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला, तब परिजनों ने इसकी सूचना सदर थाना में दी थी. पुलिस भी बच्चे का पता नहीं लगा सकी.

इसी बीच, गुरुवार की सुबह परिजनों को खबर मिली कि चिराग का शव रेलवे पटरी के पास एक गड्ढे में पड़ा है. आनन-फानन में चिराग की दो बहनें निधि (17) और मुस्कान (14) अपनी सहेली कोमल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और गड्ढे में जमा पानी से शव निकालने की कोशिश करने लगी. इसी दौरान तीनों लड़कियां वहां गड्ढे में गिरे बिजली की तार की चपेट में आ गईं और तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम किया. पुलिस के पहुंचने पर गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. इस बीच कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया. लोगों का कहना था कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती. बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के समझाए जाने के बाद लोग शांत हुए.

17 साल बाद रणजी ट्रॉफी में होगी बिहार क्रिकेट टीम की वापसी

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि बिहार की टीम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तहत रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंटों में हिस्सा लेगी. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए.एम. खानविलकर और जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा कि क्रिकेट के हितों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.

15 नवम्बर, 2000 को झारखंड के गठन के बाद और राज्य के विभाजन के बाद से बिहार को रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और किसी अन्य घरेलू टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से वरिष्ठ वकील शेखर नापहाडे ने कोर्ट को बताया कि जमशेदपुर में मुख्यालय होने के कारण बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की सदस्यता झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को मिल गई, जिसे बीसीसीआई ने मान लिया है.

उन्होंने कोर्ट को बताया कि बिहार क्रिकेट संघ को एसोसिएट सदस्य के रूप में मान्यता मिली है और 2018 में घरेलू टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के लिए तैयार भी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चारा घोटाला: लालू यादव समेत 11 को आज मिलेगी सजा

आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद समेत 11 लोगों को रांची में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट शुक्रवार को सजा सुनाएगी. सभी को चारा घोटाले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने 23 जनवरी को दोषी करार दिया था. इसके बाद से लालू यादव जेल में हैं.

कोर्ट ने लालू को धोखाधड़ी करने, साजिश रचने और भ्रष्टाचार के आरोप में आईपीसी की धारा 420, 120 बी और पीसी एक्ट की धारा 13( 2) के तहत दोषी करार दिया है.

बता दें, कोर्ट 3 तारीख से लगातार इस मामले में फैसला टाल रही है. हालांकि गुरुवार को 5 दोषियों पर कोर्ट में सुनवाई हुई.

चारा घोटाला:कोर्ट में जज और लालू के बीच ये बातचीत आपको खूब हंसाएगी

कोर्ट अवमानना मामला: तेजस्वी-रघुवंश को 23 को पेश होने का आदेश

कोर्ट की अवमानना मामले में बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी और मनीष तिवारी को 23 जनवरी कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

इन सभी को चारा घोटाले मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू यादव को दोषी करार दिए जाने वाले फैसले पर टिप्पणी करने के लिए दोषी करार दिया है. ये फैसला रांची की शिवपाल सिंह की अगुवाई वाली सीबीआई कोर्ट ने सुनाया था.

तेजस्वी को सीबीआई कोर्ट से क्यों मिली नोटिस?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jan 2018,05:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT