तेजस्वी को सीबीआई कोर्ट से नोटिस
सीबीआई की एक स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और 3 अन्य के खिलाफ नोटिस जारी की है. कोर्ट ने 4 लोगों पर चारा घोटाले में दोषी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद को लेकर उनके बयान के लिए नोटिस जारी किया.
शिवपाल सिंह की कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने के बाद 4 लोगों की ओर से बयान जारी करने के खिलाफ अवमानना का मामला क्यों शुरू नहीं किया जाना चाहिए.
तेजस्वी यादव के अलावा आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के खिलाफ भी नोटिस जारी किया गया है.
जब 23 दिसंबर को चारा घोटाले में लालू प्रसाद को दोषी ठहराया गया था, तब इन नेताओं ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को बरी किए जाने पर सवाल उठाए थे.
उन्होंने कहा था कि मिश्रा जाति से ब्राह्मण हैं तो उन्हें बरी कर दिया गया और लालू पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखते हैं तो उन्हें दोषी ठहरा दिया गया.
चारा घोटाला: लालू यादव समेत 16 को सजा आज
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और 15 अन्य आरोपियों को चारा घोटाले के एक मामले में बुधवार को वकील की मौत होने के कारण सजा नहीं सुनाई जा सकी. मामले में आज सुनवाई होगी. 23 दिसंबर को सीबीआई कोर्ट ने लालू समेत 16 लोगों को दोषी करार देते हुए 3 जनवरी को सजा तय करने का ऐलान किया था.
बिहार में अगले 3 दिनों तक चलेगी शीत लहर, अलर्ट जारी
बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 5 और 6 जनवरी को सीमांचल सहित सूबे भर में शीत लहर चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है.
उत्तरखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू- कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी के कारण चलने वाली बर्फीली हवा से मैदानी इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. गुरूवार से पारा 1 डिग्री और लुढ़केगा.
मौसम सूचना केंद्र पटना के मुताबिक पटना, गया सहित मध्य बिहार के जिलों में बुधवार शाम से कोल्ड वेव चलने की संभावना है.
नीतीश ने शराबबंदी और कानून व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक
बिहार में कानून व्यवस्था में सुधार और शराबबंदी के बाद की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने आवास पर पुलिस विभाग की हाई लेवल समीक्षा बैठक की. नीतीश ने इस बात को लेकर निराशा जताई की अवैध रूप से शराब के कारोबार करने वाले में निचले स्तर पर गिरफ्तारी तो हो जाती है मगर सरगना नहीं पकड़े जाते हैं.
उन्होंने कहा कि अवैध शराब में शामिल बड़े आपूर्तिकर्ताओं और माफियाओं की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
बैठक में मुख्य रूप से शराबबंदी और थानावार अपराध से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई.
बैठक में कहा गया कि शराब के मामले में साल 2017 में दर्ज मामलों में 3 गुना बढ़ोतरी हुई है और साथ ही साथ गिरफ्तारी में भी 4 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अलावा देसी शराब और विदेशी शराब की बरामदगी में भी कई गुना बढ़ोतरी हुई है.
नीतीश ने हर गांव में बिजली के ट्रांसफॉर्मर वाले खंभे पर पुलिस और मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग का नंबर लिखवाने के निर्देश दिए जिससे शराब की अवैध बिक्री या कारोबार के बारे में लोग अधिकारियों को जानकारी दे सकें.
आय से अधिक संपत्ति मामले में IAS दीपक आनंद के 4 ठिकानों पर छापेमारी
बिहार में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की टीम ने बुधवार को आइएएस अधिकारी और सारण के पूर्व डीएम दीपक आनंद के सीतामढ़ी वाले घर पर छापेमारी की. दीपक आनंद पर आय से अधिक संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज है. सीतामढ़ी के अलावा मुजफ्फरपुर, पटना और कटिहार में भी उनके आवास पर छापेमारी चल रही है. एसवीयू की टीम ने दोपहर एक बजे उनके आवास पर पहुंचकर छापेमारी शुरू की.
2007 बैच के आइएएस दीपक आनंद के सीतामढ़ी आवास से जेवरात, नगद और जमीन में निवेश के कागजात मिलने की बात सामने आ रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)