advertisement
पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर भारत सरकार ने 5 साल का बैन लगा दिया है. बता दें कि पिछले कई दिनों से NIA की टीम देशभर में PFI के ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी. इस सिलसिले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. PFI ही नहीं बल्कि उससे जुड़े 8 और संगठनों पर भी बैन लगाया गया है.
मंगलवार को गृह मंत्री की तरफ से जारी गजट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सरकार ने PFI की विध्वंशक गतिविधियों को देखते हुए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 यानी Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA) के सेक्शन 3 के सबसेक्शन 1 के तहत प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल किया है.
PFI पर टेरर लिंक का आरोप है. देश के कई राज्यों में पीएफआई पर लगातार छापेमारी के बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों जो छापेमारी हुई, उसमें मिले साक्ष्यों के आधार पर ये फैसला लिया गया है. आरोप है कि इस संगठन के पास अवैध रूप से विदेशों से भी फंडिंग हो रही थीं.
मंगलवार को दिल्ली में 30 लोगों को हिरासत में लिया गया था. शाहीन बाग, जामिया समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई थी. जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को सर्कुलर जारी किया है. 19 सितंबर से 17 नवंबर तक धारा 144 लागू रहेगी.
मंगलवार को कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, असम, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना में और गुजरात में भी छापेमारी की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)