Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भोपाल में BJP नेता की गोशाला में मिले गायों के लावारिस शव, FIR हुई, प्रबंधन छीना

भोपाल में BJP नेता की गोशाला में मिले गायों के लावारिस शव, FIR हुई, प्रबंधन छीना

गौ सेवा भारती गोशाला का संचालन बीजेपी नेता निर्मला देवी शांडिल्य के हाथ में है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>भोपाल में BJP नेता की गोशाला में मिले गायों के लावारिस शव</p></div>
i

भोपाल में BJP नेता की गोशाला में मिले गायों के लावारिस शव

फोटो-वीडियोग्रैब

advertisement

भोपाल (Bhopal) के पास बेरासिया (Berasia) में एक गोशाला के सामने तब कई लोगों की भीड़ जमा हो गई जब सोशल मीडिया पर कई गायों के शवों का एक वीडियो वायरल होने लगा. जमा हुई भीड़ रविवार, 30 जनवरी को उस गौशाला के सामने विरोध करने लगी.

जिस गोशाला में कई सारी गायों का शव मिला है उसका नाम गौ सेवा भारती गोशाला है, जिसका संचालन बीजेपी नेता निर्मला देवी शांडिल्य (Nirmala Devi Shandilya) के हाथ में है.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कम से कम 60 से 70 गायों का शाव मिला है. स्थानीय लोगों आरोप है कि बीजेपी नेता निर्मला देवी गोहत्या और गाय की खाल और हड्डियों को बेचने के व्यापार में शामिल हैं.

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि “एक तालाब के पास 100 से अधिक गायों के शव पड़े देखे गए हैं. लगभग 200 गायों के शवों को गोशाला के अंदर दो कुएं जैसी जगह में देखा गया है." उन्होंने यब भी बताया कि निर्मला देवी वर्षों से गायों की खाल और हड्डियों को बेचने में शामिल हैं.

एक अन्य निवासी घनश्याम गुप्ता ने बताया कि लगभग एक हजार गायों को यहां मारा गया है. उसका अवैध धंधा सालों से चल रहा है. सामने आई जानकारी के अनुसार साल को 2015-16 से लेकर आज दिनांक तक इस गोशाला को 35 लाख रुपए से ज्यादा का अनुदान मिल चुका है वहीं पिछले 2 सालों में इसे 21 लाख रुपए अनुदान मिला है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संचलान वापस लिया गया, FIR दर्ज

हंगामे के बाद भोपाल के कलेक्टर अनिलाश लवानिया ने भी गोशाला का निरीक्षण किया जिसके बाद उन्होंने कहा निरीक्षण में पाया गया कि जिन गायों की मौत हुई उनका विधि अनुसार क्रियाक्रम नहीं किया गया और इसलिए निर्मला देवी से गोशाला का संचलान वापस ले लिया गया है और अब मृत गायों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा.

अविनाश लवानिया ने आगे बताया कि बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, आगे जांच जारी है और उन पर कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट: इज़हार हसन खान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jan 2022,07:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT