Home News States बिहार विधानसभा सत्र: गाजा-फिलीस्तीन को लेकर वामदल का बवाल, सदन स्थगित।Photos
बिहार विधानसभा सत्र: गाजा-फिलीस्तीन को लेकर वामदल का बवाल, सदन स्थगित।Photos
Bihar Assembly Winter Session: विपक्षी दल समेत सरकार में सहयोगी पार्टी के रूप में CPI (M) के विधायकों ने विधानसभा परिसर में हंगामा किया.
क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
i
बिहार विधानसभा सत्र: गाजा-फिलीस्तीन को लेकर वामदल-BJP का बवाल, सदन स्थगित।Photos
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Bihar Assembly Winter Session) की शुरुआत आज से यानी 6 नवंबर से हुई. सत्र शुरू होते ही सदन के अंदर वाम दलों के विधायक ने हमास-इजरायल युद्ध के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया. हमास का समर्थन करने पर बीजेपी विधायक भड़क गए और उन्होंने भी जमकर हंगामा किया. जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 7 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई.
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से मुलाकात की. इसकी जानकारी खुद नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए दी.
शीतकालीन सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2023-24 का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश होना था लेकिन विपक्षी दल समेत सरकार में सहयोगी पार्टी के रूप में CPI (M) के विधायकों ने परिसर में हंगामा किया.
इसके बाद, विधानसभा परिसर में बीजेपी के तमाम विधायक बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी को चार्जशीटेड बताकर सीएम नीतीश से बर्खास्त करने की मांग की.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
इसके साथ ही, उन्होंने लैंड फॉर जॉब स्कैम को लेकर भी तेजस्वी यादव को हटाने की मांग की.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बता दें कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 10 नवंबर तक चलेगा. विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे और विधान परिषद की कार्यवाही दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस शीतकालीन सत्र में विधान मंडल में पांच बैठकें होंगी.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
7 और 8 नवंबर को विधानसभा में राजकीय विधेयक पेश होगा. 9 नवंबर को 2023-24 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद, मतदान और उससे संबंधित विनियोग विधेयक पास किया जाएगा. अंतिम दिन 10 नवंबर को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प) पूरे किए जाएंगे.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
विधानसभा की कार्यवाही को लेकर विधानमंडल के आसपास के क्षेत्रों में धारा-144 लागू कर दिया गया. इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस को विधानसभा परिसर के आसपास तैनात किया गया.
सदन में बीजेपी हाल ही में बिहार में हुई शिक्षक बहाली के मुद्दे पर भी सरकार को घेर सकती है. बीजेपी के नेता इस बहाली में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. सरकार ने 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. बीजेपी का कहना है कि ये आंकड़ा गलत है.