advertisement
बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में सोनारचक गांव में पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जिन बच्चों की मौत हुई हैं उनमें सोनारचक गांव के अनुज यादव के 11 वर्षीय पुत्र शुभम उर्फ गोलू कुमार, उदय यादव के पुत्र 12 वर्ष की नीरज कुमार एवं 10 वर्षीय धीरज कुमार, सुखेन्द्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार ,योगेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की डूबने से मौत हो गई.
ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि गांव से 500 मीटर की दूरी पर पहाड़ के पास जो एक पोखर है जो जेसीबी मशीन से गड्ढा कर छोड़ दिया गया था.
पहाड़ के पास कुछ लोगों ने देखा कि पोखर के पास चार-पांच बच्चों के कपड़े बाहर रखे हुए हैं. और यह बच्चें गायब है. जब आसपास गांव में हल्ला करने पर ग्रामीण जुटे तो सभी को निकाल कर कासमा के एक निजी क्लीनिक में लाया गया.
डॉक्टर ने नस टटोलते ही इनको मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. प्रशासन नहीं पहुंचते देख .
इस घटना के बाद लोगों ने सड़क को जाम भी कर दिया. परिजनों ने बताया कि पांचो बच्चे मिलकर सावन पूर्णिमा के रक्षाबंधन के दिन नहाने गए थे, जहां डूबने से पांचो बच्चों की मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)