Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में 7 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, कोचिंग सेंटर-शॉपिंग मॉल खोलने का भी ऐलान

बिहार में 7 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, कोचिंग सेंटर-शॉपिंग मॉल खोलने का भी ऐलान

सीएम नीतीश कुमार ने अलग-अलग चरणों में स्कूलों को खोलने का ऐलान किया

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
i
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
(फोटो: IANS)

advertisement

कोरोना महामारी का कहर कम होते ही तमाम राज्य सरकारें स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला ले रहीं हैं. अब बिहार सरकार ने भी बताया है कि 7 अगस्त से राज्य में स्कूल खोले जाएंगे. सबसे पहले 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. इसके बाद 16 अगस्त से पहली से लेकर 8वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.

सार्वजनिक वाहनों को भी मिली छूट, नीतीश कुमार ने किया ट्वीट

स्कूलों के अलावा कोचिंग सेंटर्स के लिए भी ऐलान किया गया है. साथ ही सीएम नीतीश ने सभी दुकानों को भी खोलने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा,

"कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए दिनांक 07 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है. नौवीं से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेगी. कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे. सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी. प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने एक और ट्वीट में बताया कि स्कूलों में बच्चों को कैसे सुरक्षित रहने की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने सभी लोगों से कोरोना नियमों में सावधानी बरतने को कहा है. नीतीश ने लिखा, "विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी. लोगों को अभी-भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Aug 2021,10:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT