advertisement
बीजेपी के बेस्ट बडी नीतीश कुमार बोल रहे हैं राहुल गांधी की बोली. नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर विपक्ष पेगासास जासूसी कांड की जांच मांग रहा है तो जांच होनी चाहिए. जिस मुद्दे पर संसद में सरकार की सांस अटकी है उसपर नीतीश की जुबान फिसल गई हो, ऐसा लग नहीं रहा. हाल फिलहाल नीतीश कुमार कई बार ऐसा कह गए जो बीजेपी की लाइन से अलग है. तो क्यों दोस्त के 'दुश्मनों' की भाषा बोल रहे हैं नीतीश बाबू? बिहार की फिजां बदल रही है क्या?
जैसा कि मैंने बताया नीतीश के बगावती बोल का पेगासस पहला मामला नहीं है. जब केंद्र ने कहा कि अब जनगणना में ओबीसी नहीं गिनेगा तो नीतीश ने अलग बोला. तेजस्वी से ताल मिलाया कि गिनती होनी चाहिए. यहां तक खबर आ गई कि अगर केंद्र जाति आधारित जनगणना नहीं करेगा तो बिहार सरकार करेगी.
साढ़े चार साल तक यूपी में सब चंगा सी का ढोल बजा रही बीजेपी ने जब चुनाव से ऐन पहले मुनादी कराई कि प्रॉब्लम की जड़ पॉपुलेशन है. मतलब परेशानियों के लिए पब्लिक ही जिम्मेदार है सो जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है, तो नीतीश ने वहां भी मजा किरकिरा कर दिया.
हाल फिलहाल एक और घटना हुई है. नीतीश की ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात. नीतीश ने पुराने संबंधों का हवाला दिया लेकिन इन तमाम सियासी फैसलों की टाइमिंग पर सवाल तो लाजिमी है. कैसे भूल सकते हैं कि चिराग के साथ चुनाव में चिल्लम-चटाई कर रही बीजेपी को नीतीश ने चित किया. सियासी 'राम' के 'हनुमान' को कहीं का न छोड़ा. ऐसी गोटी बिठाई कि न 'राम' भी कुछ बोल पाए, न 'हनुमान' कुछ कर पाए. चिराग ने 2020 विधानसभा चुनाव में नीतीश के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे. माना जाता है कि आज नीतीश बिहार के बॉस होने के बजाय छोटे बाबू हैं तो इसके पीछे चिराग की लगाई आग है. अलग लड़कर LJP ने कम से कम 30 सीटों पर नीतीश को नुकसान पहुंचाया. और अब तो चिराग ने खुद कह दिया है कि जो किया बीजेपी को बताकर किया था.
पेगासस, जाति गणना, चौटाला और यूपी जनसंख्या ड्रॉफ्ट बिल पर नीतीश के स्टैंड को ललकार नहीं तो वजूद के लिए सियासी दरकार समझिए. नीतीश कुमार इतनी जल्दी हथियार डाल देंगे, इसकी उम्मीद बीजेपी में किसी ने की थी तो वो आज अपनी भूल पर पछता रहा होगा.
बरसात का मौसम बिहार के एक बड़े इलाके की जमीन का लुक-फील बदलता है. खेतों के मेढ़ टूटते हैं. तेरा-मेरा बांटने वाली लाइन मिट जाती है. बाढ़ में सब सपाट. बरसात के बाद सीमाएं फिर खींची जाती हैं. इस जमीन की सियासत का भी यही स्वभाव है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined