advertisement
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है. बिहार सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोर्ट ने ये सुनिश्चित कर दिया है कि देश को न्याय मिले.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय मुंबई पुलिस पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए कहा-
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई से कराने के फैसले पर कहा कि बिहार में कानून के अनुसार ही काम हुआ है. उन्होंने इस मामले में किसी प्रकार की राजनीति से भी इनकार किया. सीबीआई जांच के आदेश के बाद मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह साफ हो गया कि इस मामले में बिहार में जो भी किया गया वह संवैधानिक, न्यायसंगत और कानून के अनुरूप था.
ये भी पढ़ें- सुशांत केस की CBI जांच पर अंकिता, कंगना और अक्षय ने क्या कहा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)