ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत केस की CBI जांच पर अंकिता, कंगना और अक्षय ने क्या कहा?

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है. बिहार सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र ने मंजूर कर लिया था. कोर्ट के इस फैसले का सुशांत के परिवार समेत अंकिता लोखंडे और कई बॉलीवुड सितारों ने स्वागत किया है. लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर लिखा, “आखिरकार. सुशांत सिंह राजपूत केस के लिए सीबीआई.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. इसके बाद से परिवार लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा था.

अंकिता लोखंडे ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “सच हमेशा जीतता है. न्याय की दिशा में पहला कदम.”

एक्टर अक्षय कुमार ने भी सीबीआई जांच के फैसले का स्वागत किया है. अक्षय ने लिखा, “सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने CBI को निर्देश दिया है. सच की जीत हो. प्रार्थना.”

कृति सैनन ने ट्विटर पर लिखा, “पिछले 2 महीने सब कुछ इतना धुंधला होने से बहुत बेचैन थी. सुप्रीम कोर्ट का सीबीआई को सुशांत के मामले की जांच करने का आदेश एक उम्मीद की किरण है कि सच्चाई आखिरकार सामने आएगी. उम्मीद करें, अटकलें बंद कें और अब सीबीआई को अपना काम करने दें!”

एक्टर कंगना रनौत ने भी ट्विटर पर लिखा, “इंसानियत की जीत. हर एक SSR वॉरियर को बधाई. पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की इतनी मजबूत शक्ति महसूस हुई.”

वकील, बिहार DGP ने किया फैसले का स्वागत

सुशांत के पिता के वकील, विकास सिंह ने इसे परिवार की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी बातें उनके हक में कही हैं.

“कोर्ट ने ये भी कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में दर्ज किसी दूसरी एफआईआर की भी जांच सीबीआई द्वारा की जाएगी. हमें उम्मीद है कि हमें बहुत जल्द न्याय मिलेगा. इस फैसले से परिवार बहुत खुश है.”
विकास सिंह, सुशांत के पिता के वकील

बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोर्ट ने ये सुनिश्चित कर दिया है कि देश को न्याय मिले. उन्होंने मुंबई पुलिस पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए कहा, “आज के फैसले ने ये साबित कर दिया है कि बिहार पुलिस सही थी. जिस तरह से मुंबई पुलिस ने बर्ताव किया, वो गैर-कानूनी था.”

“बिहार के मुख्यमंत्री पर कमेंट करने की औकात रिया चक्रवर्ती में नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री ने जो सपोर्ट किया, आज अगर सुशांत को न्याय मिलने की उम्मीद पहुंची है तो बिहार के मुख्यमंत्री के कारण.”
गुप्तेश्वर पांडेय, बिहार डीजीपी

लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. पासवान ने कहा, “मैं कोर्ट का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI जांच के आदेश दिए. उम्मीद है कि अब इस मामले में सच्चाई सामने आएगी और वो नाम भी सामने आएंगे जिन्होंने इस मामले को भटकाने का प्रयास किया.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×