advertisement
बिहार चुनाव में बीजेपी बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर जनता की भावनाओं को भुनाती दिख रही है. चुनाव से पहले कुछ पोस्टर और बैनर सामने आए हैं जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की फोटो के साथ ‘#जस्टिस फॉर सुशांत’ और ‘ना भूले हैं! ना भूलने देंगे!!’ लिखा है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी की कला और संस्कृति सेल की तरफ से ऐसे 30 हजार पोस्टर और पर्चे छपवाए गए हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने पब्लिकेशन से कहा कि इस कैंपेन में कुछ भी राजनीतिक नहीं हैं और ऐसा सिर्फ परिवार के साथ एकजुटता दिखाने के लिए किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी की इस सेल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेटर लिख पटना में राजीव नगर चौक को सुशांत के नाम पर रखने की मांग की है. लेटर में नालंदा के राजगीर स्थित फिल्म सिटी को भी एक्टर के नाम पर रखने के लिए कहा गया है.
वहीं सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसपर आपत्ति जताई है. कई लोगों ने लिखा कि बीजेपी चुनाव में फायदे के लिए सुशांत की मौत का इस्तेमाल कर रही है.
बिहार में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)