advertisement
वीडियो प्रोड्यूसर:मौसमी सिंह
वीडियो एडिटर: पूर्णेन्दु प्रीतम
जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने हाल में एंबुलेंस के मुद्दे पर सारण सांसद और पूर्व केंद्रीय नेता राजीव प्रताप रूडी को निशाने पर लिया था. पप्पू यादव ने रूडी के कार्यालय परिसर में खड़ी दर्जनों एंबुलेंसों का वीडियो जारी किया था.
लेकिन अब पप्पू यादव पर एंबुलेंस में तोड़फोड़ और फिरौती मांगने की FIR दर्ज की गई है. एंबुलेंस कंवेंनर ने FIR दर्ज कराते हुए कहा कि हथियार के बल पर उनसे फिरौती मांग गई. FIR में कोरोना काल में लॉकडाउन उल्लंघन करने से जुड़ी धाराएं भी लगाई गई हैं.
पूर्व लोकसभा सांसद पप्पू यादव के खिलाफ अमनौर थाना में FIR दर्ज कराई गई है. यह FIR अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा गांव के पंचायत एम्बुलेंस संचालन समन्वयक राजन कुमार सिंह द्वारा कराई गई है.
इस मामले में पुलिस ने संबंधित लोगों से पूछताछ भी की है. इन सभी का आरोप था कि बिहार सरकार द्वारा लगाये गए लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पप्पू यादव सामुदायिक केंद्र परिसर में 40 से 50 लोगों के साथ गए और वहां गार्ड से धक्का मुक्की की.
पप्पू यादव ने विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र पर रखे गई दो दर्जन से अधिक एम्बुलेंस पर सवाल उठाते हुए सरकार व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि कोरोना काल में एमपीएलएडीएस के तहत दर्जनों एम्बुलेंस यहां क्यों खड़ी हैं. यह जांच का विषय है. इस मामले में सिविल सर्जन पर मुकदमा चलने की बात कही थी. उनका कहना था कि कोरोना काल मे एम्बुलेंस व ऑक्सीजन के आभाव में लोग दम तोड़ रहे है. लेकिन वहां भारी संख्या में एम्बुलेंस छुपाई गई हैं. उन्होंने तिरपाल उठा-उठा कर मीडिया को एंबुलेंस दिखाईं.
पप्पू यादव के आरोपों के बाद इस मामले पर राजीव प्रताप रूडी की सफाई सामने आई थी. रूडी ने पप्पू यादव पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा था, "पप्पू यादव नहीं जानते कि सारण में 80 एंबुलेंस में से 56 एंबुलेंस कार्यरत हैं.
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जनता की सेवा में लगे हैं. दुर्भाग्य है कि ड्राइवर के आभाव में कई एंबुलेंस सुरक्षित रखे हैं. पप्पू यादव आप सभी एंबुलेंस ले जाइए और इन्हें ड्राइवर उपलब्ध करवाइए. आप राजनीति मधेपुरा में करिए, सारण की जनता इससे प्रभावित नहीं होती." राजीव प्रताप रूडी की इसी चुनौती के बाद अब पप्पू यादव ने ड्राइवरों को पेश किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)