advertisement
गया (Gaya) के विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर (Vishnupad Temple) में बिहार के IT मंत्री मोहम्मद इसरायल मंसूरी (Mohammad Israil Mansuri) के प्रवेश के बाद से बवाल मचा है. आज मंदिर का शुद्धिकरण किया गया. विष्णुपद मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल एवं पंडा समाज के लोगों ने मंदिर में शुद्धिकरण पूजा की. मंदिर के गर्भगृह में विष्णु चरण के पास बैठकर पूरे विधि-विधान के साथ शुद्धिकरण पूजा संपन्न हुई. इस दौरान मंदिर परिसर को गंगा जल से धोया भी गया.
बता दें कि पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ मंत्री इसराइल मंसूरी ने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया था. इस दौरान उन्होंने सीएम के साथ पूजा अर्चना भी की थी. इसको लेकर बीजेपी ने विरोध जताया था. साथ ही पंडा समाज ने भी अपत्ति जताई थी.
इस मामले में पंडा गजाधर लाल कटरियार ने कहा कि मंत्री मंसूरी मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के बाद तरह-तरह की बातें हो रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए आज मंदिर परिसर के अंदर शुद्धिकरण पूजा की गई है. विशेषकर षोडशो पूजा, दुग्धअभिषेक और शुद्धिकरण किया गया है.
विष्णुपद मंदिर का विवाद गया से होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंच गया है. सीजेएम कोर्ट में मंत्री इसराइल मंसूरी सहित 7 लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. परिवादी ने मंत्री पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है.
परिवादी के वकील रविन्द्र कुमार ने बताया कि गैर हिन्दू के विष्णु मंदिर में दाखिल करवाने को लेकर परिवाद दायर किया गया है. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए 2 सितंबर की तारीख तय की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)