ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश के साथ गया के विष्णुपद मंदिर पहुंचे मंत्री इसराइल, BJP ने खड़ा किया बखेड़ा

मंदिर के मुख्य द्वार पर अहिंदू प्रवेश वर्जित लिखा हुआ है, नीतीश ने मोहम्मद इसराइल के साथ पूजा अर्चना की.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गया के विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी के गर्भ गृह में जाने पर बवाल मचा है.

मंदिर के मुख्य द्वार पर अहिंदू प्रवेश वर्जित लिखा हुआ है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोहम्मद इसराइल के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भ में पूजा अर्चना की. जिसको लेकर बीजेपी ने भी सीएम को निशाने पर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस संबंध में बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सह गया प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुझे सौभाग्य प्राप्त है कि मुझे मुख्यमंत्री जी के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करने का मौका मिला.

इस संबंध में विष्णुपद मंदिर के सचिव गजाधर लाल पाठक ने बताया कि आज तक ऐसा नहीं हुआ था. परंपरा चली आ रही है कि अहिंदू मंदिर में प्रवेश वर्जित है मंदिर की स्थापना इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होलकर कराई थी अगर ऐसी बात है तो कमेटी बैठक करके निर्णय लेगी.

विष्णुपद मंदिर में मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने पर विवाद हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी के विष्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मंत्री के मंदिर में प्रवेश पर उठाएं सवाल और कहा कि -"विधर्मियों ने मंदिर को अपमानित किया"

मंदिर में लिखा हुआ है गैर हिंदू का प्रवेश वर्जित है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिंदूओं की भावना को आहत किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×