advertisement
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद के लंबे इंतजार के बाद झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा जमनात दिए जाने के बाद राजद कार्यकर्ताओं में खुशी है. जमानत की खबर मिलने के बाद राजद के कई कार्यकर्ता पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचने लगे हैं.
इस बीच, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना के कारण घर में रहने की अपील करते हुए किसी प्रकार का कोई भी जश्न नहीं मनाने को कहा है.
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को शनिवार को जमानत मिल गई है. इस खबर के पटना पहुंचने के बाद राजद कार्यकर्ताओं में खुशी है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचने लगे हैं.
राजद ने लालू समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए घर में रहने की अपील की है. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर लिखा, "राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी को जमानत मिली. सम्मानित शुभचिंतकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से करबद्ध प्रार्थना है कि सभी कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहें. किसी प्रकार का कोई भी जश्न नहीं मनाएं."
एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, "आपसे विशेष आग्रह है कि पटना स्थित आवास पर किसी भी प्रकार की कोई भीड़ जमा नहीं करें. माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जी कोरोना गाइडलाइन्स के चलते विगत कई दिनों से मुलाकातियों से नहीं मिल रहे हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)