Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 UP-बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 107 की मौत, PM ने जताया दुख

UP-बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 107 की मौत, PM ने जताया दुख

बिहार में प्राकृतिक आपदाओं ने कहर बरपा रखा है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
UP-बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 107 की मौत, PM ने जताया दुख
i
UP-बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 107 की मौत, PM ने जताया दुख
(फोटो: IANS)

advertisement

यूपी बिहार में प्राकृतिक आपदा ने कहर बरपा रखा है. बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से दोनों राज्यों में 107 लोगों की मौत हो गई है. बिहार में पिछले 24 घंटे में आंधी-तूफान की चपेट में आने से 83 लोगों की मौत हो गई है, वहीं यूपी में 24 लोगों की मौत हुई है.

दोनों राज्य के मुख्यमंत्रियों ने मृतकों के परिवारवालों को 4-4 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है.

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने दोनों राज्यों में हुई मौतों पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें तत्परता के साथ काम में जुटी हुईं हैं.

बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला. राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं. इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं.
पीएम मोदी

यूपी में 24 की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में 9, कुशीनगर, फतेहपुर, बलरामपुर और उन्नाव में 1-1, बाराबंकी में 2, अंबेडकनगर में 3, प्रयागराज में 6 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल देने के निर्देश दिए हैं.

बिहार में 83 की मौत

राज्य के आपादा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिकारिक सूचना में कहा गया है कि गुरुवार को राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में वज्रपात की चपेट में आने से 83 लोगों की मौत हुई है.

विभाग के मुताबिक, सबसे अधिक 13 लोगों की मौत गोपालगंज जिले में हुई है वहीं आकाशीय बिजली गिरने से मधुबनी व नवादा जिले में आठ-आठ, भागलपुर और सीवान में छह-छह, बांका, दरभंगा व पूर्वी चंपारण जिले में पांच-पांच लोगों की मौत हुई है. इसके अलावे खगडिया व औरंगाबाद में तीन-तीन, जहानाबाद, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, जमुई, पूर्णिया, सुपौल, कैमूर तथा बक्सर में दो-दो और सारण, शिवहर, समस्तीपुर, मधेपुरा व सीतामढ़ी में वज्रपात से एक-एक लोगों की मौत हुई है.

गोपालगंज में हुईं सबसे ज्यादा मौतें

गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज ने गुरुवार को को बताया कि अब तक मिली सूचना के मुताबिक जिले में वज्रपात से 12 से 13 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग बारिश के दौरान घरों से बाहर ना निकलें और बारिश से बचने के लिए किसी भी वृक्ष का सहारा ना लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Jun 2020,07:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT