Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: तेजस्वी से 9 घंटे हुई पूछताछ, फारूक अब्दुल्ला पर केस 

Qपटना: तेजस्वी से 9 घंटे हुई पूछताछ, फारूक अब्दुल्ला पर केस 

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

द क्विंट
राज्य
Updated:
बिहार की बड़ी खबरें
i
बिहार की बड़ी खबरें
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)

advertisement

रेलवे टेंडर घोटालाः ED ने तेजस्वी यादव से 9 घंटे तक की पूछताछ

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने IRCTC होटल आवंटन भ्रष्टाचार मामले में 9 घंटे तक पूछताछ की. मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में तेजस्वी सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए थे. वे पिछले चार बार से ईडी के समन के बावजूद पेश नहीं हो रहे थे.

आरजेडी चीफ लालू यादव और पूर्व सीएम तेजस्वी यादव(फोटोः PTI)

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सुबह 11 बजे के करीब प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे. रात आठ बजे तक उनसे रेलवे होटल आवंटन भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ हुई. इस मामले में जांच अधिकारियों ने उनके बयान दर्ज किए.

यहां पढ़ें पूरी खबर

बिहार: 6105 पंचायतों को 6 महीने मुफ्त मिलेगी इंटरनेट सर्विस

बिहार में ग्रामीणों को 6 महीने तक ब्रॉड बैंड सर्विस मुफ्त मिलेगी. राज्य के 6105 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को शुरुआती छह महीने तक डिजिटल इंडिया के अंतर्गत भारत नेट की ओर से मुफ्त ब्रॉड बैंड इंटरनेट सर्विस दी जाएगी. टेलिकाॅम मिनीस्ट्री की ओर से दिल्ली के विज्ञान भवन में सभी राज्यों के सूचना प्रौद्योगिक मंत्रियों की बैठक में ये फैसला लिया गया.

उसके बाद देश की टेलीकाॅम सेक्टर की चार बड़ी कंपनियां- वोडाफोन, एयरटेल, जियो और बीएसएनएल 75 प्रतिशत सस्ती दर पर ग्रामीणों को ब्रॉड बैंड सर्विस देगी. बैठक में ये भी तय किया गया कि पंचायतों के अंतर्गत 5-6 वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित किए जाएंगे, ताकि सभी बसावटों के ग्रामीणों को इंटरनेट की सुविधा मिल सके.

यहां पढ़ें पूरी खबर

POK पर बयान, फारूक अब्दुल्ला पर बिहार में देशद्रोह का मुकदमा

कश्मीर मुद्दे पर विवादित बयान के मामले में फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ बिहार के बेतिया में देशद्रोह का मामला दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है. बेतिया सिविल कोर्ट में एक वकील ने इस मामले में याचिका दायर की थी. इसके बाद कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है.

दरअसल वकील, मुराद अली ने फारूक अब्दुल्ला के कश्मीर पर दिए गए बयान पर यह याचिका दायर की थी.

यहां पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राष्ट्रीय जनता दल पार्टी नहीं, लालू की निजी संपत्ति: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर उनका नजरिया स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि वह पाटीदार के ही नहीं, जाट और मराठा के आरक्षण के भी पक्षधर हैं. उन्होंने लालू प्रसाद के 10वीं बार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष चुने जाने पर कहा कि आरजेडी उनकी (लालू) की पार्टी नहीं, बल्कि निजी संपत्ति है.

मुख्यमंत्री ने 'लोक संवाद कार्यक्रम' में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा,

आरजेडी में पिछले साल ही चुनाव हुआ था और इस बार भी हो रहा है. आरजेडी में किस तरह का संविधान है, ये उनका अंदरूनी मामला है. उन्हें मालूम है कि किस तरह मीडिया में जगह बनाई जाती है. वे आजकल मीडिया के ‘पोस्टर ब्वाय’ बने हुए हैं.
लालू-नीतीश (फोटो: लिजू जोसफ/द क्‍विंट) 

उन्होंने लालू पर तंज कसते हुए कहा, "उनको विकास से कोई लेना-देना नहीं है. हमलोगों का स्वाभाव नहीं है कि आरोप-प्रत्यारोप में शामिल हों. अगर विकास के मुद्दे पर 'डिबेट' करेंगे तो उसमें हम भाग लेंगे."

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के संबंध में उन्होंने कहा, "वे तो अभी बच्चे हैं, उनका क्या जवाब दें."

नीतीश ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी को गुजरात में कोई खतरा नहीं है.

(इनपुट IANS से)

अगले लोकसभा, विधानसभा चुनाव में आरजेडी पूरी तरह सिमट जाएगी- चिराग पासवान

लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पार्टी सांसद चिराग पासवान ने सोमवार को दावा किया कि अगले लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी पूरी तरह सिमट जाएगी. चिराग ने मोतिहारी में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव में राजनीति सूझबूझ की कमी के चलते अगले लोकससभा और विधानसभा चुनाव में ऐसा होगा.

चिराग ने दावा किया कि आरजेडी की सीटें नीतीश कुमार की वजह से बढ़ी थीं. उन्होंने युवाओं की समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन की पुरानी मांग को दोहराते हुए कहा कि यह युवाओं की बेरोजगारी दूर करने के साथ अन्य क्षेत्रों में उन्हें प्रोत्साहित करने की दिशा मे काम करेगा. इसके लिए वह प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंप चुके हैं.

चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(फोटो: Facebook)

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और उनके छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव के नीतीश सरकार पर सृजन घोटाले में संलिप्त होने का आरोप लगाए जाने के बारे में चिराग ने कहा कि करोड़ों रुपये चारा घोटला और लारा घोटाले (बेनामी संपत्ति) में फंसे और जेल छूटे लोग नीतीश जी पर क्या आरोप लगायेंगे.

उन्होंने कहा कि नीतीश की जीरो टालरेंस नीति में सृजन घोटाला मामले के दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. चिराग ने लालू पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह आज भी इस प्रदेश के लोगों को इसी में उलझाकर रखना चाहते हैं लेकिन जनता अब समझदार हो गयी है.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Nov 2017,06:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT