Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Patna: BSSC परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज, तीनों पाली की परीक्षा रद्द करने की मांग

Patna: BSSC परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज, तीनों पाली की परीक्षा रद्द करने की मांग

BSSC ने पेपल लीक की शिकायत के बाद एक पाली की परीक्षा रद्द कर दी है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Patna: BSSC परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज, तीनों पाली की परीक्षा रद्द करने की मांग</p></div>
i

Patna: BSSC परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज, तीनों पाली की परीक्षा रद्द करने की मांग

फोटोः क्विंट हिंदी

advertisement

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को पुलिस ने BSSC के अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया. ये अभ्यर्थी BSSC द्वारा ली गई तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की तृतीय स्नातक स्तर की प्राथमिक परीक्षा (PT) का पेपर लीक हो गया था. बुधवार को इसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर लाठीचार्ज कर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दरअसल, पहली पाली का प्रश्नपत्र 11 बजे के पहले ही आउट हो गया था. इसकी जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा को परीक्षा के दौरान कई तरह की खामियां मिली थीं. जिसके बाद आयोग ने पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी थी, लेकिन छात्रों की मांग थी कि तीनों पाली की परीक्षा रद्द की जाए. छात्रों के इस पूर्व निर्धारित प्रदर्शन में कई अभ्यर्थियों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि छात्र तय रूट से अलग हटकर डाक बंगला चौराहे की तरफ बढ़ने लगे और नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाईं.

वहीं, BSSC के पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियां भी हुई हैं, लेकिन छात्रों का कहना है कि तीनों पाली की परीक्षाओं में धांधली हुई है, लिहाजा पूरी परीक्षा रद्द की जानी चाहिए. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने छात्रों से पेपर लीक के बारे में सबूत मांगते हुए कहा था कि अगर कुछ मिला तो BSSC की सभी परीक्षाएं रद्द हो जाएंगी. आयोग ने कहा था कि छात्र अपने सबूत पटना स्थित आयोग के पते पर भेज सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT