BSSC PT Exam Cancelled: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के पहली पारी की परीक्षा रद्द कर दी है. बिहार एसएससी ने प्रश्न पत्र लीक होने के बाद पहली पाली की परीक्षा रद्द की है, बीएसएससी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, आयोग ने विज्ञापन संख्या 01/22 के तहत 23 दिसंबर को दो चरण में और 24 दिसंबर को एक चरण में राज्य के 38 जिलों के 528 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया था.
वहीं, 23 दिसंबर 2022 को पहले चरण की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों के कुछ पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वायरल पन्नों का मिलान करने पर पता चला कि वायरल प्रश्न पत्र पहले चरण की परीक्षा से संबंधित है. जांच के पता चला है कि प्रश्न पत्र परीक्षा केन्द्र से बाहर आए थे. आयोग ने बताया कि पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा की जा रही हैं.
रिपोर्टस के अनुसार आयोग की ओर से अगली परीक्षा तिथि के बारे में सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द दे दी जाएगी. उम्मीदवार इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखते रहें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)