advertisement
बिहार (Bihar) के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर में अलग-अलग गांव में कतिथ तौर पर जहरीली शराब पीने से 05 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति का इलाज छपरा अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस मामले में की जांच में जुट गई है. मृतकों में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी सिकंदर साह, बहरामपुर गांव निवासी सुरेश राम, टिंकू राम, बामो गांव निवासी रोहित शर्मा और बैकुंठपुर गांव निवासी झगरू राय शामिल हैं.
जबकि बहरामपुर गांव निवासी सुनील राम का इलाज छपरा अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित सुनील राम की मां बचिया देवी ने बताया कि उनका बेटा सुनील राम की तबीयत शराब पीने की वजह बीते गुरुवार से खराब है. सुनील का इलाज छपरा अस्पताल में चल रहा है. उनकी आंख की रोशनी चली गयी है.
वहीं इस मामले में सदर एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि जितने लोगों की मौत हुई है सभी लोग अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. और इन लोगों की मौत अलग-अलग तारीख पर हुई है.
वहीं इस मामले में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि सभी 5 लोगों की मौत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर हुई है. और बीमारी की वजह से सभी लोगों की मौत हुई है.
इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या की तत्काल सरकारी अस्पताल में सूचना देने की अपील की है. वहीं जिला प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की है.
जिला प्रशासन ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम पर चल रही सभी अफवाह का कठोर रूप से खंडन करता है और गलत सूचना प्रसारित करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
इससे पहले भी बिहार के सीतामढ़ी में जहरीली शराब से 5 मौतों का दावा किया गया था. जानकारी के मुताबिक महुआइन में 16 नवंबर की शाम सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी थी, जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी और गांववालों के अनुसार उनकी मौत भी हो गई. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति की जहरीली शराब से मौत की पुष्टि की थी. वहीं मामले में FIR दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)