Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में 23 IPS अफसरों का तबादला, गरिमा मलिक बनीं पटना की SSP

बिहार में 23 IPS अफसरों का तबादला, गरिमा मलिक बनीं पटना की SSP

बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 23 अफसरों का तबादला किया है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल 
i
पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल 
(फोटो:Twitter)

advertisement

बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 23 अफसरों का तबादला किया है. जिसमें कई विभागों में बड़ा फेरबदल किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दरभंगा की एसएसपी गरिमा मलिक को पटना का एसएसपी बनाया गया है. वहीं पटना के एसएसपी मनु महाराज को मुंगेर का डीआईजी बना दिया गया है. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी बड़ा फेरबदल हुआ है.

आईजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन को एडीजी मुख्यालय बनाया गया है. एडीजी मुख्यालय संजीव कुमार सिंघल अब बिहार सैन्य पुलिस के पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं. सीनियर आईपीएस ऑफिसर गुप्तेश्वर पांडे को डीजी ट्रेनिंग बनाया गया है. इसके अलावा उनके पास बिहार पुलिस अकादमी के महानिदेशक का अतरिक्त पदभार होगा.

किसका कहां हुआ ट्रांसफर

पुलिस महकमे में हुए इस ट्रांसफर में पटना के एसएसपी मनु महाराज को डीआईजी मुंगेर, छत्रनील सिंह को डीआईजी दरभंगा, राजेश त्रिपाठी को डीआईजी पूर्णिया, एम सुनील कुमार नायक को डीआईजी आतंकवाद निरोधी दस्ता, नवल किशोर सिंह डीआईजी स्पेशल ब्रांच, गरिमा मलिक को पटना का एसएसपी,अशोक कुमार को डीआईजी डकैती निरोधी और अपराध अनुसंधान विभाग, एसपी कटिहार विकास कुमार को बीएमपी-7 कटिहार का अतिरिक्त प्रभार, मनोज कुमार को बीएमपी-6 और बीएमपी-15 और 2009 बैच के बाबूराम को दरभंगा का एसएसपी बनाया गया है.

पुलिस महकमे में हुए इस बड़े फेरबदल के बाद अब राज्य सरकार को उम्मीद है कि क्राइम पर किसी हद तक लगाम लगेगी. पिछले दिनों बिहार में लगातार कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया गया है, अब अधिकारियों को इससे निपटने की जिम्मेदारी मिली है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्राइम पर लगाम लगाने की कोशिश

बताया जा रहा है कि बिहार सरकार ने राज्य में लगातार बढ़ रहे क्राइम को कंट्रोल करने के लिए यह बड़ा फेरबदल किया है. पिछले कुछ महीनों में राज्य में काफी आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए ही यह कोशिश हुई है. हालांकि देखना होगा कि पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दिए जाने से क्राइम कंट्रोल होता है या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Jan 2019,11:32 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT