Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar: सारण में 5 लोगों की मौत से हड़कंप, परिवार का आरोप-शराब पीने के बाद गई जान

Bihar: सारण में 5 लोगों की मौत से हड़कंप, परिवार का आरोप-शराब पीने के बाद गई जान

मढ़ौरा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बताया कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Bihar: सारण में 5 लोगों की मौत से हड़कंप, परिवार का आरोप-शराब पीने के बाद गई जान</p></div>
i

Bihar: सारण में 5 लोगों की मौत से हड़कंप, परिवार का आरोप-शराब पीने के बाद गई जान

null

advertisement

बिहार (Bihar) के सारण (Saran) जिले में 5 लोगों की मौत से हड़कंप मचा है. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि शराब पीने के बाद लोगों की मौत हुई है. मामला मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भूआलपुर और गड़खा के अवढ़ा गांव का है. गुरुवार शाम को गड़खा थाना क्षेत्र के अवढा गांव के अलाउद्दीन की मौत हुई थी. इसके बाद शुक्रवार सुबह तक चार अन्‍य ने भी दम तोड़ दिया. वहीं चार लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. जिनका इलाज जारी है.

'लोगों ने पी थी शराब'

इस मामले में ग्रामीण रामनाथ महतो नाम बताया कि सभी लोगों ने भुवालपुर गांव स्थित एक महिला के ठेका पर शराब पी थी. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. लगातार हो रही मौत के बाद ठेके पर शराब बेचने वाली महिला और उसके परिवार के लोग फरार हो गए हैं. वहीं रामनाथ महतो का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक मृतकों में शामिल रोहित सिंह ने शराब पार्टी दी थी. वही सभी लोगों को ठेके पर ले गया था. उनमें से कुछ लोगों ने शराब ठीक नहीं लगने की बात कह कर पीना छोड़ दिया जबकि अन्य ने पीना जारी रखा.

मृतकों की सूची:

  1. अलाउद्दीन, पिता करमुउल्लाह खान, 40 वर्ष

  2. कामेश्वर महतो, पिता देव महतो, 50 वर्ष

  3. रामजीवन उर्फ राजेंद्र राम, पिता परशुराम राम, 50 वर्ष

  4. रोहित सिंह, पिता भीखन सिंह, 40 वर्ष

  5. पप्पू सिंह, पिता रामा सिंह, 45 वर्ष

इस घटना में मृतक कामेश्‍वर महतो की बहन और परिजनों ने उसके बीमार होने से मौत की बात कही है. जबकि अलाउद्दीन की पत्नी और भाई ने शराब पीने से मौत की बात कही थी. अन्य मृतकों के परिजन अभी कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है.

बीमार लोगो की सूची:

  1. रामनाथ महतो, 50 वर्ष

  2. लालबाबु साह, 70 वर्ष

  3. शंकर राय, 60 वर्ष

  4. हीरा राय, 65 वर्ष

मढ़ौरा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बताया कि शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस अपने स्‍तर से जांच कर रही है.

इनपुट: वी चंद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Aug 2022,09:54 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT