advertisement
बिहार (Bihar) में महागठबंधन सरकार पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) लगातार हमलावर हैं. नई सरकार में दागी मंत्रियों का नाम गिनाने के बाद अब उन्होंने लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के दामाद के सरकारी बैठक में हिस्सा लेने और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ सरकारी बैठक में उनके सलाहकार संजय यादव की तस्वीर को लेकर मुद्दा उठाया है. उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल भी पूछे हैं.
सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- "ये संजय यादव कौन है जो तेजस्वी के बगल में बैठा है? बड़ा बेटा दामाद को और छोटा बेटा सलाहकार (गैर सरकारी) को बैठाकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर रहा है? IAS की हिम्मत है क्या रोकने की ? जवाब आएगा गपशप कर रहे थे?"
सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव जो पिछले तीन वर्षों से लगातार सुर्खियों में हैं. उन्होंने जब मंत्री के नाते पहली बैठक बुलाई तो उसका संचालन वो खुद नहीं कर रहे थे बल्कि उनके बहनोई शैलेश कुमार कर रहे थे. तेज प्रताप पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री हैं. सवाल पैदा होता है कि आखिर उनके बहनोई उस बैठक में पहुंचे कैसे?
उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों ने बहनोई को बैठक में आने की अनुमति कैसे दी? वो बैठक में प्रश्न कैसे पूछ रहे थे? ये तो शुरुआत है. आरजेडी के जो सर्वोपरि नेता हैं लालू प्रसाद यादव वो हर चीज में हस्तक्षेप करेंगे. इसी प्रकार की और घटनाएं बिहार की जनता देखेंगी. नीतीश कुमार को इसका जवाब देना चाहिए कि क्या सरकारी बैठकों में बहनोई, दामाद को प्रवेश की अनुमति दे दी गई है.
बता दें कि गुरुवार को पटना में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद की बैठक हुई थी. इसमें विभागीय मंत्री तेज प्रताप यादव के बगल में उनके जीजा शैलेश कुमार भी बैठे दिखे थे. शैलेश लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के पति हैं. मीटिंग से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
इनपुट: महीप राज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)