Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में त्योहार के मौसम में आतंकी हमले की आशंका को लेकर अलर्ट

बिहार में त्योहार के मौसम में आतंकी हमले की आशंका को लेकर अलर्ट

इस सूचना के बाद राज्य के कम से कम 15 जिलों में पुलिस, सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया है

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
बिहार में त्योहार के मौसम में आतंकी हमले की आशंका को लेकर अलर्ट
i
बिहार में त्योहार के मौसम में आतंकी हमले की आशंका को लेकर अलर्ट
(फोटो: PTI)

advertisement

बिहार में त्योहार के मौसम में आतंकी हमलों और रेलवे स्टेशनों पर अत्यधिक यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल पुलिस, और सभी सुरक्षा और खुफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने बिहार में आतंकी संगठनों ने सार्वजनिक स्थानों के अलावा सुरक्षा बलों और उनसे जुड़े संस्थानों और कार्यालयों पर हमले की आंशका जताई है.

15 जिलो में अलर्ट

इस सूचना के बाद राज्य के कम से कम 15 जिलों में पुलिस, सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया है और सुरक्षा बलों के कार्यालयों, कैंपों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. बड़े रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड वाले क्षेत्रों पर भी सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

पटना (रेल) के पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, "पर्व-त्योहार के मौके पर बिहार आने वाले यात्रियों की संख्या में काफी वृद्घि हो जाती है. इसके मद्देनजर सभी रेल पुलिस उपाधीक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक को सतर्क कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए हैं. नक्सली गतिविधियों को लेकर भी अलर्ट कर दिया गया है."

सभी बड़े स्टेशनों पर रखी जा रही है नजर

आतंकी हमलों के विषय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं है, लेकिन एहतियातन सभी बड़े स्टेशनों पर आने-जाने वालों पर निगाह रखी जा रही है.

पुलिस मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक राज्य के पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, रोहतास, कैमूर, बक्सर, आरा, औरंगाबाद, नवादा और मुजफ्फरपुर जिले में अधिक सतर्कता बरती जा रही है. रविवार को पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा पटना सहित राज्य के कई इलाकों में आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को पटना रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल और रेलवे ट्रैक के आसपास सघन जांच अभियान चलाया गया. कई यात्रियों की भी तलाश ली गई और कई यात्रियों के सामानों की जांच की गई .

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT