Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: वैक्सीनेशन लिस्ट में PM मोदी,राहुल गांधी से लेकर प्रियंका चोपड़ा जैसे नाम

बिहार: वैक्सीनेशन लिस्ट में PM मोदी,राहुल गांधी से लेकर प्रियंका चोपड़ा जैसे नाम

वैक्सीनेशन के ऑनलाइन पोर्टल में डाले गए कई नेताओं और बॉलीवुड सितारों के नाम

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार के अरवल जिले का मामला</p></div>
i

बिहार के अरवल जिले का मामला

फोटो- स्क्रीनशॉट

advertisement

बिहार (Bihar) में वैक्सीनेशन को लेकर एक गजब मामला सामने आया है. अरवल जिले के करपी स्वास्थ्य केंद्र की मानें तो उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन तक को वैक्सीन लगा दी है. इतना ही नहीं इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है. इस फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जमकर फजीहत हो रही है और जांच की बात कही जा रही है.

पोर्टल पर अपलोड किए फर्जी नाम

दरअसल वैक्सीन लगाने के बाद उसकी एंट्री की जाती है और उसे वैक्सीनेशन पोर्टल पर अपलोड करना होता है. बिहार के अरवल में स्थित स्वास्थ्य केंद्र से भी यही किया गया. लेकिन इसमें फर्जी नामों को पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया. जिसमें राजनेता से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स के नाम शामिल हैं.

वैक्सीनेशन की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, सोनिया गांधी जैसे कई राजनीति से जुड़े लोगों के नाम दर्ज हैं. वहीं फिल्म कलाकारों प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे लोगों के नाम भी शामिल हैं. वैक्सीनेशन और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच के नाम पर फर्जी तरीके से दर्जनों लोगों का नाम फर्जी तरीके से डाटा एंट्री किया गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मामले से कन्नी काटते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि, ये मामला जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के ध्यान में आया, वैसे ही कार्रवाई की गई. डाटा एंट्री ऑपरेटर को बाहर किया गया. अन्य अस्पतालों की डाटा एंट्री की भी जांच करने के लिए कहा गया है. ये तकनीकी चीजें हैं, इसमें गलती नहीं होनी चाहिए. गलती करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो रही है.

(इनपुट - महिप राज)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT