advertisement
2002 गुजरात दंगों (Gujrat Riots 2002) के दौरान बिलकिस बानो (Bilkis Bano) के साथ हुए गैंगरेप और उनके परिवार की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा पाए सभी 11 दोषियों को रिहा कर दिया गया है. गुजरात सरकार के इस फैसले पर सियासतदानों से लेकर बिलकिस के परिवार ने सवाल उठाए हैं. सभी दोषियों को गुजरात सरकार (Gujrat Government) की स्वतंत्रता दिवस पर माफी योजना के तहत रिहाई मिली है.
दोषियों की रिहाई पर बिलकिस के पति रसूल ने कहा, "हम स्तब्ध और हैरान हैं." गुजरात सरकार ने बिल्किस के साथ सामूहिक बलात्कार और उनकी तीन साल की बेटी सहित परिवार के 7 लोगों की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाले 11 दोषियों को रिहा कर दिया है. इन दोषियों को साल 2008 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.
जेल के बाहर दोषियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया. रसूल ने बताया कि 41 वर्षीय बिलकिस इस फैसले से 'परेशान और उदास' हैं और किसी से बात करने में असमर्थ हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा, हमें मुआवजा दिया गया था. लेकिन घर और रोजगार नहीं मिला. हमने कई बार अपील भी की है. बिलकिस के परिवार को अभी भी सरकार से मदद की उम्मीद है.
बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई पर सुजल मायात्रा, जिला मजिस्ट्रेट और पंचमहल के कलेक्टर ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि "यह एक सर्वसम्मत फैसला है."
उन्होंने आगे कहा कि “दोषियों ने अपनी उम्रकैद की सजा के 14 साल पूरे कर लिए थे. उनका आवेदन करीब तीन महीने पहले आया था. सजा में छूट या समय से पहले रिहाई के लिए किसी अन्य आवेदन की तरह ही इस मामले में भी जेल में दोषियों के व्यवहार के साथ-साथ अन्य बातों पर विचार किया गया. राज्य सरकार को सिफारिश भेजी गई थी और सोमवार को हमें उनकी रिहाई के आदेश मिले."
गुजरात दंगों के दौरान 3 मार्च 2002 को दाहोद जिले से बिलकिस बानो का परिवार सुरक्षित जगह की तलाश में एक ट्रक में सवार होकर जा रहा था. इस दौरान राधिकापुर में उस ट्रक को घेर लिया गया. ट्रक में सवार 14 लोगों को मिनटों में मौत के घाट उतार दिया गया. जिसमें बिलकिस बानो के परिवार वाले भी शामिल थे. इसी ट्रक में बिलकिस बानो भी सवार थीं. उस वक्त उनकी उम्र 21 साल थी और वो पांच महीने की गर्भवती थीं.
आक्रोशित भीड़ ने बिलकिस की 3 साल की बेटी को उनके सामने ही पटक-पटक कर मार डाला. इसके बाद बिलकिस बानो का एक के बाद एक 11 लोगों ने गैंगरेप किया और उन्हें मरा समझकर छोड़ गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)