Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: 10 तारीख को योगी सरकार आ रही है, दारोगा की गर्मी निकाल देंगे-भाजयुमो नेता

UP: 10 तारीख को योगी सरकार आ रही है, दारोगा की गर्मी निकाल देंगे-भाजयुमो नेता

अलीगढ़ में पुलिस किसी जमीन विवाद में बीजेपी कार्यकर्ता को उठाकर लाई थी जिससे धर्मवीर सिंह लोधी नाराज थे.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UP: पुलिस को धमकी देता हुआ बोला बीजेपी नेता "10 मार्च को सारी गर्मी निकाल देंगे"</p></div>
i

UP: पुलिस को धमकी देता हुआ बोला बीजेपी नेता "10 मार्च को सारी गर्मी निकाल देंगे"

(फोटो- क्विंट/स्क्रीनग्रैब)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) के थाना जवां में बीजेपी (BJP) युवा मोर्चा के एक नेता का पुलिस को धमकाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने पुलिस स्टेशन के अंदर बैठकर पहले तो थाने का घेराव किया. और फिर दारोगा का नाम लेते हुए पुलिस वालों को कहते हुए नजर आए कि, "10 तारीख को योगी जी की सरकार आ रही है, बताये दे रहा हूं दारोगा की गर्मी निकाल देंगे हम"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर चुके हैं गर्मी निकालने की बात

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जवां इलाके के किसी पदाधिकारी का गांव के ही एक पक्ष से प्रॉपर्टी विवाद हो गया. जिसमें शिकायत पर थाना पुलिस बीजेपी पदाधिकारी को पूछताछ के लिए उठा लाई. आरोप है कि उमेश नाम के किसी दारोगा से उसकी बहस हो गई. इसी को लेकर रविवार 27 फरवरी को भाजयुमो के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी थाने पर काफी तादाद में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और थाने का घेराव कर लिया.

इसी दौरान जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने ड्यूटी पर मौजूद थानेदार व अन्य पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहा

"मैं तो सिर्फ ये कह रहा हूं, जंगलगढ़ी से कितने लोगों को उठाया है. जब मैंने कहा, मैं जिलाध्यक्ष बोल रहा हूं भाजयुमो का तो इतनी गर्मी है दारोगा में. 10 तारीख को योगी सरकार नहीं आ रही है क्या ? बताये दे रहा हूं 10 तारीख को योगी जी की सरकार आ रही है, ये बात दिमाग में बिठा लें. जितनी गर्मी है दारोगा की, सब निकाल देंगे हम!"
धर्मवीर सिंह लोधी

इसके बाद थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस व्यवहार पर विरोध जताया तो पुलिस और भाजयुमो के पदाधिकारियों के बीच भारी गहमा-गहमी हो गई. जिसका वीडियो सोमवार 28 फरवरी को वायरल होकर सामने आया है.

इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान जिला को-ऑर्डिनेटर राजीव लीडर ने कहा, ये सभी सत्ता के नशे में चूर हैं. जब प्रदेश के मुख्यमंत्री मुखिया गर्मी और चर्बी निकालने की बात बोल रहे हैं तो इसका प्रभाव कार्यकर्ताओं पर पड़ना लाजमी है.

आपको बता दें वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक सम्बोधन के दौरान विपक्ष पर हमलावर होते हुए गर्मी निकालने की बात कही थी. जिसके बाद मुख्य्मंत्री के भाषण का वो हिस्सा भी जमकर वायरल हुआ था.

इस मामले पर जब क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन श्वेताभ पांडेय से बात की गई तो उन्होंने कहा, "मीडिया के माध्यम से प्रकरण सामने आया है. अगर इस तरह का कोई प्रकरण था यो इसकी जांच करा लेंगे. हालांकि अभी वीडियो भी देखा नहीं है. वीडियो देखने के बाद ही कुछ कह सकते हैं क्या प्रकरण था, क्या मैटर था. जिसकी जांच कराएंगे."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Feb 2022,09:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT