Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उन्‍नाव मामला: मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

उन्‍नाव मामला: मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

विधायक पर धमकाने का भी आरोप

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
सीएम आवास पर महिला ने आत्महत्या की कोशिश की
i
सीएम आवास पर महिला ने आत्महत्या की कोशिश की
(फोटोः ANI)

advertisement

यूपी के उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की जेल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. रविवार को इस महिला ने विधायक सेंगर पर रेप का आरोप लगाने के बाद सीएम आवास पर आत्महत्या की कोशिश की थी. महिला और उसके परिवारवालों ने विधायक पर जेल में व्यक्ति की हत्या कराने का आरोप लगाया है.

सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी: CM आदित्‍यनाथ

इस पूरे मामले पर सीएम आदित्‍यनाथ ने कहा है कि सरकार दोष‍ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्‍होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे नहीं बख्‍शेंगे.

मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को तलब किया.

उन्नाव की एसपी पुष्पांजलि देवी ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, 4 नामजद आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई है.

संदिग्ध हालत में मौत

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जेल में बंद महिला के पिता को रविवार रात पेट दर्द के साथ खून की उल्टियां होने पर तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन रविवार सुबह 3 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतकों के परिजन ने बलात्कार के आरोपी बांगरमऊ से बीजेपी विधायक सेंगर पर जेल में हत्या कराने का आरोप लगाया है.

उन्‍नाव में रोते-बिलखते परिजनफोटो: विक्रांत दूबे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इलाके में पुलिस बल तैनात

विधायक सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती के पिता 50 वर्षीय पिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के साथ-साथ जिले के चैराहों और पीड़ित परिवार के घर पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. डीएम रवि कुमार एनजी और एसपी पुष्पांजलि भी मौजूद रहे.

उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर और उनके भाइयों पर पिछले साल सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया था. अदालत के आदेश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

विधायक पर प्रताड़ित करने का आरोप

आरोप है कि मुकदमा वापस नहीं लेने पर 3 अप्रैल को विधायक के भाई अतुल सिंह ने पीड़िता के पिता को मारा-पीटा था. गंभीर रूप से घायल होने के बाद पीड़ित माखी थाने में तहरीर देने गया तो पुलिस ने 5 अप्रैल को उसी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- UP: CM आवास के बाहर आत्महत्या की कोशिश, BJP विधायक पर रेप का आरोप

डीएम ने दिया जांच का आदेश

डीएम रवि कुमार एनजी ने बताया कि जब दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था तो एक पक्ष को ही जेल क्यों भेजा गया, इसकी जांच कराई जाएगी. साथ ही मृतक का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिये गये हैं. आरोपियों के स्थान पर अपने पिता के खिलाफ कार्रवाई किये जाने से दुखी होकर कथित बलात्कार पीड़ित युवती ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह की कोशिश की थी. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया था.

अखिलेश, राहुल ने साधा निशाना

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले पर लगातार 2 ट्वीट किए हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिये योगी सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कसा है. साथ ही इसे चिंता का विषय बताया है.

राहुल गांधी ने भी ट्वीट के जरिए बीजेपी को इस मुद्दे पर निशाने पर लिया है.

(फोटो: Twitter)

(इनपुटः PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Apr 2018,01:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT