लखनऊ में एक महिला ने उन्नाव के बीजेपी विधायक और उनके सहयोगियों पर रेप का आरोप लगाया है. और मुख्यमंत्री योगी के निवास के बाहर महिला और उसके परिवार के लोगों ने आत्मत्या की कोशिश की. हालांकि महिला को आत्महत्या करने से रोक लिया गया है.
बीजेपी विधायक पर आरोप
रविवार को अचानक महिला और उसके परिवार वाले सीएम आवास के बाहर पहुंचे और आत्मदाह की कोशिश करने लगे. मौके पर तैनात पुलिस ने इन लोगों को रोका और उसे थाने ले गए. महिला ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके साथियों ने उनके साथ रेप किया था.
“मेरे साथ बलात्कार किया गया था. मैं एक साल से न्याय के लिए गुहार लगा रही हूं लेकिन कोई भी मेरी बात नहीं सुनता. मैंने मुख्यमंत्री से भी शिकायत भी लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. जब मैं एफआईआर दर्ज कराने गई तो हमें धमकी दी गई. मैं चाहता हूं कि उन सभी को गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो मैं खुद को मार डालूंगी.”पीड़ित महिला
मामले की जांच
इस मामले में एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि सीएम आवास के सामने आत्महत्या की कोशिश करने वाली महिला ने विधायक पर रेप और मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शुरुआत जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच पिछले 10-12 सालों से विवाद चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
विधायक ने आरोप से किया इनकार
बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है और कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
सेंगर ने कहा, “उन लोगों (पीड़ित महिला) के परिवार में एक घटना घटी थी. मामला भी दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस मामले में 2 निर्दोष लोगों को छोड़ दिया था. लेकिन इन लोगों को लगता है कि मैंने उसकी मदद की. इस वजह से ये लोग मुझे मुझे बदनाम करने के लिए हमेशा लगे रहते हैं. मैं प्रशासन को इस अच्छी तरह से इस मामले की जांच करने और वास्तविक अपराधी को दंडित करने का अनुरोध करता हूं.”
ये भी पढे़ं- मायावती का हल्ला-बोल, कहा- BJP आग से खेलने की कोशिश कर रही है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)