एमसीडी चुनाव अभी हों, तो बीजेपी हार जाए: सर्वे

यह सर्वे जनवरी के पहले हफ्ते में किया गया और इसमें 13076 लोगों से उनकी राय पूछी गई

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
i
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अभी दिल्ली में तीनों नगर निगमों पर काबिज बीजेपी के लिए आईएएनएस-सीवोटर दिल्ली पोल ट्रैकर के नतीजे परेशान करने वाले हो सकते हैं. इस सर्वेक्षण में शामिल प्रतिभागियों के बहुमत ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह स्थानीय म्युनिसिपालिटी में तुरंत बदलाव करना पसंद करेंगे.

यह सर्वे जनवरी के पहले हफ्ते में किया गया और इसमें 13076 लोगों से उनकी राय पूछी गई. सर्वे मूल रूप से इस पर केंद्रित था कि अगर अभी दिल्ली विधानसभा का चुनाव हो तो वे किसे चुनना चाहेंगे.

इन्हीं में नगर निगम से जुड़े प्रश्न शामिल थे. और, जो उत्तर मिले, वे बीजेपी को सोच में डालने वाले हो सकते हैं, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को परास्त करने की कोशिश में लगी है.

सर्वेक्षण में 47.6 फीसदी लोगों ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाले नगर निममों का अभी अगर चुनाव हो जाए तो वे तत्काल इसकी कमान बीजेपी के हाथ से लेना पसंद करेंगे. 44.8 फीसदी लोगों ने कहा कि वे कोई बदलाव नहीं चाहते यानी वे बीजेपी के साथ हैं. 7.6 फीसदी प्रतिभागियों ने कहा कि वे इस बारे में कुछ कह नहीं सकते.

क्या वे बीजेपी के स्थानीय मेयर को बदलना चाहेंगे?

क्या वे बीजेपी के स्थानीय मेयर को बदलना चाहेंगे तो 43.9 फीसदी ने कहा कि नहीं जबकि 35.9 फीसदी ने हां में जवाब दिया. 20.2 फीसदी ने कहा कि वे कुछ कह नहीं सकते.

इसी तरह जब प्रतिभागियों से पूछा गया कि क्या वे अपने वार्ड के पार्षद को बदलना चाहेंगे तो 28.2 फीसदी ने कहा हां, 55 फीसदी ने कहा नहीं और 16.8 फीसदी ने कहा कि नहीं कह सकते.

आईएएनएस/सी-वोटर दिल्ली पोल ट्रैकर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है.

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का चुनाव आठ फरवरी को होगा और मतों की गणना 11 फरवरी को होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एमसीडी चुनाव अभी हों, तो बीजेपी हार जाए : सर्वेक्षण

अभी दिल्ली में तीनों नगर निगमों पर काबिज बीजेपी के लिए आईएएनएस-सीवोटर दिल्ली पोल ट्रैकर के नतीजे परेशान करने वाले हो सकते हैं. इस सर्वेक्षण में शामिल प्रतिभागियों के बहुमत ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह स्थानीय म्युनिसिपालिटी में तुरंत बदलाव करना पसंद करेंगे.

यह सर्वे जनवरी के पहले हफ्ते में किया गया और इसमें 13076 लोगों से उनकी राय पूछी गई. सर्वे मूल रूप से इस पर केंद्रित था कि अगर अभी दिल्ली विधानसभा का चुनाव हो तो वे किसे चुनना चाहेंगे. लेकिन, इसके साथ ही प्रश्नावली में कुछ पूरक प्रश्न भी थे जो और सूक्ष्म स्तर पर लोगों की सोच पर प्रकाश डालने वाले थे.

इन्हीं में नगर निगम से जुड़े प्रश्न शामिल थे. और, जो उत्तर मिले, वे बीजेपी को सोच में डालने वाले हो सकते हैं, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को परास्त करने की कोशिश में लगी है.

सर्वेक्षण में 47.6 फीसदी लोगों ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाले नगर निममों का अभी अगर चुनाव हो जाए तो वे तत्काल इसकी कमान बीजेपी के हाथ से लेना पसंद करेंगे. 44.8 फीसदी लोगों ने कहा कि वे कोई बदलाव नहीं चाहते यानी वे बीजेपी के साथ हैं. 7.6 फीसदी प्रतिभागियों ने कहा कि वे इस बारे में कुछ कह नहीं सकते.

क्या लोग बीजेपी के स्थानीय मेयर को बदलना चाहेंगे?

जब लोगों से पूछा गया कि क्या वे बीजेपी के स्थानीय मेयर को बदलना चाहेंगे तो 43.9 फीसदी ने कहा कि नहीं जबकि 35.9 फीसदी ने हां में जवाब दिया. 20.2 फीसदी ने कहा कि वे कुछ कह नहीं सकते.

इसी तरह जब प्रतिभागियों से पूछा गया कि क्या वे अपने वार्ड के पार्षद को बदलना चाहेंगे तो 28.2 फीसदी ने कहा हां, 55 फीसदी ने कहा नहीं और 16.8 फीसदी ने कहा कि नहीं कह सकते.

आईएएनएस/सी-वोटर दिल्ली पोल ट्रैकर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है.

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का चुनाव आठ फरवरी को होगा और मतों की गणना 11 फरवरी को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT