Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar: छात्रों के विरोध के बाद BPSC का फैसला, 1 दिन-1 शिफ्ट में होंगे प्रीलिम्स

Bihar: छात्रों के विरोध के बाद BPSC का फैसला, 1 दिन-1 शिफ्ट में होंगे प्रीलिम्स

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में मुख्य सचिव और BPSC के अध्यक्ष के साथ बैठक की.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार   </p></div>
i

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

(फोटो-आईएएनएस)

advertisement

बिहार (Bihar) में BPSC अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद आयोग ने 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के दिन और शिफ्ट में बदलाव किया है. अब 67वीं BPSC प्रीलिम्स परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में ही आयोजित होगी. बिहार लोक सेवा आयोग की प्रांरभिक परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की समस्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के साथ बैठक की.

1 दिन-1 शिफ्ट में होंगे प्रीलिम्स

बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने पूरी स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री को बताया. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि सभी जिलाधिकारी और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह एक दिन और एक पाली में ही आयोजित होगी.

31 अगस्त यानी बुधवार को उम्मीदवारों पर लाठीचार्ज की घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी. इस बैठक में अभ्यर्थियों के पक्ष में यह फैसला लिया गया है.

अभ्यर्थियों पर हुआ था लाठीचार्ज

BPSC की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर किए गए बदलाव के विरोध में बुधवार को पटना में 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए. दो दिन में परीक्षा और परसेंटाइल सिस्टम के खिलाफ अभ्यर्थियों ने आयोग के कार्यालय के सामने हल्लाबोला. इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

BPSC 67th Exam: अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज, कई छात्र घायल

क्विंट हिंदी

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एग्जाम डेट की घोषणा की थी जिसके अनुसार 67वीं BPSC प्रीलिम्स परीक्षा एक दिन की जगह 2 दिनों - 20 और 22 सितंबर में आयोजित होने वाली थी.

इनपुट: तनवीर आलम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT