Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई में मालवणी इलाके में इमारत गिरी 11 लोगों की मौत, 7 घायल

मुंबई में मालवणी इलाके में इमारत गिरी 11 लोगों की मौत, 7 घायल

Mumbai Building Collapse: इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक ही परिवार के 9 लोग शामिल हैं.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
मुंबई में इमारत गिरी Mumbai Building Collapse
i
मुंबई में इमारत गिरी Mumbai Building Collapse
फोटो: क्विंट)

advertisement

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

मुंबई (Mumbai) में मानसून बड़ी तबाही लेकर सामने आया. मानसून से संबंधित पहली बड़ी त्रासदी में बुधवार देर रात मलाड पश्चिम में एक दो मंजिला आवासीय इमारत के ढहने और बगल के एक मकान पर दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 7 अन्य लोग घायल हो गए. बीएमसी आपदा नियंत्रण ने कहा कि यह त्रासदी मलाड पश्चिम उपनगर के मालवणी क्षेत्र के न्यू कलेक्टर्स कंपाउंड में स्थित भीड़भाड़ वाली झुग्गी बस्ती के अंदर लगभग रात करीब 23.30 बजे हुई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक ही परिवार के 9 लोग शामिल हैं. स्थानीय लोगों द्वारा इस बात की चेतावनी देने के बाद कि मलबे के विशाल टीले के नीचे कुछ और लोग फंस सकते हैं, उन्हें निकालने के प्रयास किए गए. 

मारे गए पीड़ितों में से अधिकांश नाबालिग हैं. मुंबई फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने रात भर के ऑपरेशन में अन्य 17 को बचाया था, जो दिन के समय रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद जारी रहा. स्थानीय विधायक और मुंबई के संरक्षक मंत्री असलम शेख ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और अन्य शीर्ष पुलिस और नागरिक अधिकारियों के अलावा बचाव और राहत कार्यों का निर्देश दिया.

जिन पीड़ितों की पहचान की गई है, उनके नाम हैं : अरिफा शेख, (9) झोनी इराना, (13) और एक ही परिवार के नौ सदस्य - अल्फिसा एस सिद्दीकी, (18 महीने) अफिना एस सिद्दीकी (6) साहिल एस सैय्यद (9), अलीशा एस. सिद्दीकी, (10) ताहिर एस. सिद्दीकी, (12) तौफिक एस. सिद्दीकी, (15) रायसाबानो एस. सिद्दीकी, (40) इशरतबानो एस. सिद्दीकी, (40) और शफीक एम. सिद्दीकी, (45)।

बीआर अंबेडकर शताब्दी अस्पताल में भर्ती 7 में से कम से कम 3 की हालत गंभीर है, जबकि एक को मामूली चोटों के इलाज के बाद आज सुबह छुट्टी दे दी गई. आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ में 3-4 दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और राज्य ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी एजेंसियों को तैयार कर लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jun 2021,07:20 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT