advertisement
“साल 2016 में हमारे फादर ने हमारी मदर को जलाकर मार दिया था. हमें एक कमरे में बंद कर दिया गया था. हम मां को जलते हुए खिड़की से देख रहे थे. सभी लोग मिलकर उन्हें जिंदा जला रहे थे, सिर्फ इसलिए कि उनका कोई बेटा नहीं था. इसमें हमारी मदर की क्या गलती थी. मां पहली गुरु होती है, जो हमारे लिए स्वर्ग है. उन्होंने ने हमें पाला पोसा, एक बच्चे को बड़ा करने में मां को कितना कुछ सहना पड़ता है और उस बंदे ने उन्हें जिदा जलाकर मार डाला”. ये कहना है यूपी के बुलंदशहर की लतिका बंसल का जिन्होंने मां को न्याय दिलाने और पिता को सजा दिलाने के लिए 6 साल की लंबी लड़ाई लड़ी. इसके लिए उन्होंने साल 2016 में यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को खून से पत्र भी लिखा था.
लतिका कहती हैं कि
लतिका के वकील संजय शर्मा कहते हैं कि
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)