advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले 4 मंदिरों की 17 देव प्रतिमाओं को खंडित करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. बुलंदशहर पुलिस ने चार हिंदू युवकों को देव प्रतिमाएं तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जानकारी के मुताबिक कुछ मंदिरों की प्रतिमाएं खंडित थी जिन्हें बदलवाने के लिए शराबी युवकों ने योजना बनाकर एक साथ चार मंदिरों की 17 देव प्रतिमाओं को निशाना बनाया था.
दरअसल, बुलंदशहर जनपद के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के बराल गांव में 1 जून को जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे तो वहां चार मंदिरों की 17 देव प्रतिमाएं खंडित देख हतप्रभ रह गए थे. एक साथ चार मंदिरों में देव प्रतिमाओं को तोड़े जाने को लेकर हिंदूवादी संगठनों में रोष पनप गया. हालांकि, एसएसपी श्लोक कुमार और डीएम सीपी सिंह ने घटनास्थल पर जाकर लोगों को शांत कर जल्द से जल्द वारदात का खुलासा करने का आश्वासन दिया था, साथ ही जन सहयोग से मंदिरों में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा भी अविलंब कराई गई थी.
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि इस ब्लाइंड वारदात का खुलासा आसान नही था, लेकिन पुलिस की टीमों ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, बीटीएस, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जिसके आधार पर पुलिस ने गांव के ही चार युवकों को चिन्हित कर हिरासत में लेकर जैसे ही पूछताछ शुरू की तो अभियुक्तों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूली.
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि...
आरोपियों से पूछताछ के बाद एसएसपी ने बताया कि कुछ मंदिरों में कुछ प्रतिमाएं खंडित होने के कारण उन्हें बदलवाने के लिए युवाओं ने मंदिर में मूर्ति तोड़ने की साजिश रच इस वारदात को अंजाम दिया था.
गुलावठी थाने में इस मामले को लेकर धारा 153A /295/505(2) के तहत अज्ञात लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. वारदात के खुलासे के लिए पांच टीमें लगाई गई थीं. गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बराल स्टेशन के पास से हरीश शर्मा उर्फ ईलू पुत्र सुरेश,अजय पुत्र राजपाल, शिवम पुत्र सुन्दर व केशव पुत्र दीपचन्द निवासी ग्राम बराल थाना गुलावठी को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के कब्जे से मूर्ति तोड़ने में इस्तेमाल हुआ गैदाला बरामद किया गया है.
हालांकि, इस घटना में तीन और आरोपी अभी भी फरार हैं. बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि ग्राम बराल के 4 मंदिरों में मूर्ति तोड़े जाने की घटना में पुलिस अभी फरार 3 और अभियुक्तों की तलाश में हैं. पुलिस शीघ्र ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)