advertisement
शादी में आपने हमेशा बेटी को दहेज के तौर पर बाइक, कार, गहने, मकान आदि देते हुए देखा या सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी बेटी को बुलडोजर (Bulldozer) गिफ्ट में देते हुए सुना है. आपको थोड़ा अजीब लगा ना. लेकिन यूपी में बुलडोजर का क्रेज इतना बढ़ गया है कि,अब पिता अपनी बेटी की शादी में उपहार स्वरूप भेंट करने लगे हैं.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में एक ऐसी ही अनोखी शादी हुई, जहां लड़के को बुलडोजर भेंट किया गया. वहीं इस उपहार को देख सब लोग हैरत में पड़ गए और ये शादी चर्चा का विषय बन गई.
बता दें कि ये अनोखी शादी यूपी के हमीरपुर जिले में हुई है जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शादी समारोह में गुब्बरों से सजा हुआ बुलडोजर लड़की के पिता ने अपने होने वाले दामाद को सौंप दिया. वही शादी में बुलडोजर दिए जाने की खबर लगते ही कई लोग इस शादी को देखने के लिए जमा हो गये.
दरअसल, हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के देवगांव निवासी रिटायर्ड सैनिक परशुराम प्रजापति ने अपनी बेटी नेहा की शादी नेवी में कार्यरत सौखर गांव निवासी योगेंद्र (योगी) प्रजापति से तय की.
वहीं शादी की रस्मों के दौरान लड़की के पिता ने अपने दमाद को सैकड़ों बारातियों के भीड़ में बुलडोजर की चाबी सौंपी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)