ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजियाबाद: शादी से पहले दुल्हन ने घुड़चढ़ी कर तोड़ी परंपरा,बारात में नाचे घरवाले

खुशी बताती है कि, मैं इस परंपरा को तोड़ना चाहती थी. अगर दूल्हा घुड़चढ़ी करें तो लड़की क्यों नहीं

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शादी में आपने हमेशा लड़के को घुड़चढ़ी करते देखा होगा या सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी लड़की को घुड़चढ़ी करते देखा है. गाजियाबाद में एक ऐसी ही अनोखी शादी हो रही है, जहां एक लड़की की घुड़चढ़ी की रस्म कराई गई. गाजियाबाद के रहने वाले प्रमेंद्र शर्मा ने अपनी बेटी खुशी की शादी में दशकों पुरानी एक परंपरा को तोड़ दी है. खुशी की बारात आने से पहले. वो घोड़ी पर चढ़ी और बाकायदा घुड़चढ़ी निकाली गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेटी को घुड़चढ़ी की रस्म करते देख हर कोई हैरत में पड़ गया. वहीं घरवाले और रिश्तेदार जमकर खूब नाचें. उन्होंने इस नई परंपरा का स्वागत किया.

बता दें कि गाजियाबाद में सेक्टर-3 राजेंद्रनगर निवासी खुशी मेरठ से बीटेक कर रही है. उसकी शादी गाजियाबाद के भोपुरा निवासी शिवम से तय हुई. शिवम इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) में जॉब करते हैं और शुक्रवार, 2 दिसंबर शाम को बारात लेकर राजेंद्रनगर पहुंचेंगे.

नागपुर में देखी थी मामी की घुड़चढ़ी

खुशी शर्मा ने बताया कि, करीब 10 साल पहले उसके मामा की शादी हुई थी. तब मामी नागपुर में घुड़चढ़ी पर बैठी थी. 10 साल पहले ये बात एकदम नई थी. उन्हें ये परंपरा अच्छी लगी. खुशी ने भी मन में ठान लिया था कि जब उसकी शादी होगी तो वो भी घोड़ी पर बैठेंगी. अब जब रिश्ता तय हुआ तो मन की बात खुशी ने अपने पिता प्रमेंद्र शर्मा को बताईं. पिता ने अन्य परिजनों और रिश्तेदारों से इसके बारे में चर्चा की और बेटी की खुशी को पूरा करने के लिए पिता ने रजामंदी दे दी.

0

परंपरा को तोड़ना चाहती थी खुशी 

वहीं गुरुवार शाम खुशी घोड़ी पर बैठी और घुड़चढ़ी की परंपरा पूरी की. राजेंद्रनगर में घर से पार्क तक घुड़चढ़ी निकाली गई. इसमें घरवाले खूब नाचे. नोट भी लुटाएं. इधर जो भी देखा वो इसे देखकर हैरत में रह गया.

खुशी बताती है कि, मैं इस परंपरा को तोड़ना चाहती थी. अगर दूल्हा घुड़चढ़ी करें तो लड़की क्यों नहीं

मुजफ्फरनगर की सिमरन बैठी बग्गी पर

बता दें कि इससे दो दिन पहले भी मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में भी ऐसी ही रस्म देखने को मिली थी. किसान पिंटू की बेटी सिमरन चौधरी शादी से पहले घोड़ा-बग्गी पर बैठकर निकली. पिंटू ने कहा कि, मेरी बेटी की ख्वाहिश थी कि वो भी घुड़चढ़ी करें. परिवार ने सहमति दी तो बड़े उल्लास से घुड़चढ़ी निकाली गई.

सिमरन दुबई में जॉब करती है और उसकी शादी उत्तराखंड के काशीपुर निवासी दुष्यंत कुमार से सोमवार को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×