advertisement
साउथ दिल्ली के झुग्गी में रहने वाले फैजुल कलाम के पास पिछले 2 महीनों से कोई काम नहीं हैं. रोहिंग्या रेफ्यूजी फैजुल का एक बच्चा बीमार है, इलाज के लिए पैसे की बात ही छोड़िए, परिवार का पेट पालना भी मुश्किल हो रहा है.
कालिंदी कुंज के पास इस झुग्गी में रोहिंग्या मुसलमानों के 65 परिवार रहते हैं. बांस, तिरपाल से बनी इस अस्थाई झुग्गी में 250 से ज्यादा लोगों की आबादी है और ज्यादातर या तो कबाड़ी का काम करते हैं या फिर वो दिहाड़ी मजदूर हैं. बीते कुछ दिनों से उनके लिए ये काम भी मुश्किल हो गया है. हालात ये है की ज्यादातर लोगों के पास राशन तक के पैसे नहीं है.
फैजुल बताते हैं कि नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बाद उनके हालात और भी खराब हुए हैं. UNHRC दफ्तर के चक्कर लगाकर भी थक गए हैं, मगर कोई मदद नहीं मिल रही है.
कैंप में रहने वाले एक रोहिंग्या ने दावा किया कि उनके खिलाफ धमकी भरे वीडियो सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है की वो CAA प्रदर्शनों में हिस्सा ले रहे हैं. इस पर वहां मौजूद एक शख्स कहते हैं,
हाल ये है कि जब से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन शुरू हुए हैं, इन झुग्गियों के लोगों ने कमोबेश बाहर जाना छोड़ दिया. यहां के लोग कहते हैं कि बाहर निकलने में डर लगता है, अगर कोई बाहर जाता भी है तो शाम से पहले वापस आ जाता है.
उन्होंने कहा सरकार सिर्फ रोहिंग्या मुसलमानों के लिए ही नहीं बल्कि दूसरे इंडियन के लिए भी ऐसी ही भाषा बोलते है जो उनके विचारधारा के खिलाफ है.
बता दें कि म्यांमार के रखाइन में लंबी यातना झेल कर साल 2012 में ये लोग इन झुग्गियों में आए हैं. इससे पहले कालिंदी कुंज में ही ये लोग जहां रहते थे वहां साल 2018 में इनके कैंप में आग लग गयी थी जिसमें इनका सब कुछ जल कर राख हो गया था. इसके बाद से ये रोहिंग्या मुसलमान इस इलाके में बसे हैं. अब तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि ये आग खुद लगी थी या किसी ने लगाई थी. हालांकि, इस कैंप में रहने वाले ज्यादातर लोग मानते है कि इनके कैंप में जानबूझकर आग लगाई गयी थी.
अब करीब 2 साल बाद इन्हें डर है कि कहीं ये अपना दूसरा अशियाना भी न खो दें.
इन झुग्गियों में रहने वालों के डर कुछ नेता अपनी बयानबाजी से ही बढ़ाते नजर आते हैं. हाल ही में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि ‘अवैध घुसपैठिये दीमक की तरह होते हैं. वो खाना खा रहे हैं जो कि हमारे गरीबों को जाना चाहिए और वे हमारी नौकरियां भी ले रहे हैं. ये हमारे देश में विस्फोट कराते हैं जिसमें बहुत सारे लोग मारे जाते हैं.’
ऐसे बयान पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री के प्रोफेसर फरहत हसन कहते हैं कि दुनिया के किसी हिस्से में कोई समाज या कोई व्यक्ति ने इतनी यातना नहीं झेली है, और ऐसे समुदाय को दीमक कहना या घुसपैठिये कहना उदासीनता और असंवेदनशीलता है.
हालांकि, घुसपैठियों को देश से बाहर करना बीजेपी के मेनिफेस्टो का हिस्सा है, पर कैंप की एक रोहिंग्या महिला ने कहा कि, " म्यांमार वापस जाने के बजाय मैं यहीं मरना पसंद करूंगी."
रोहिंग्या मुसलमानों के उत्पीड़न की समस्या दशकों पुरानी है. मगर 2017 में म्यांमार की सेना ने रखाइन प्रान्त में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू किया. जिसे यूनाइटेड नेशन ने टेक्स्टबुक एग्जाम्पल ऑफ जेनोसाइड करार दिया था .
UNHRC के मुताबिक, भारत में रोहिंग्या मुसलमानों की रजिस्टर्ड संख्या 18 हजार से भी अधिक है लेकिन कुछ दूसरे संगठनों के आंकड़ों से पता चलता है कि यह संख्या लगभग 40 हजार के करीब है जो अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं.
रोहिंग्या मुसलमान मुख्य रूप से भारत के जम्मू, हरियाणा, हैदराबाद, दिल्ली, राजस्थान के आस-पास के इलाकों में रहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)