advertisement
वीडियो एडिटर: संदीप सुमन
दिल्ली के शाहीन बाग में एंटी-CAA के खिलाफ चल रहे धरने के दौरान भड़काऊ बयानबाजी पर शरजील इमाम के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया, लेकिन बिहार के जहानाबाद के गांव काको में रह रहे उनके परिवार की एक अलग ही छवि है. 2017-18 में उनके परिवार ने NH-110 के पास की 1,000 स्क्वायर फीट जमीन मंदिर के लिए दान दी थी. इस जमीन की कीमत आज करीब 30-35 लाख रुपये होगी.
मंदिर कमेटी के सदस्य सुजीत गुप्ता बताते हैं कि शरजील का मकान मंदिर के बगल में ही है. पहले से ही उनकी जमीन वहीं थी, तो उन्होंने जमीन दान दे दी. शरजील इमाम के भाई मुजम्मिल इमाम बताते हैं कि हमारे घर पर काम करने वाले लोगों ने छोटा सा मंदिर बनाया था जहां वो पूजा किया करते थे. सालों से ऐसे ही चला आ रहा था.
शरजील इमाम पर असम और पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में अपनी टिप्पणी के लिए न्यायिक हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने 28 जनवरी को बिहार में उनके गृहनगर जहानाबाद से गिरफ्तारी की थी. पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश के बाद 19 फरवरी को उन्हें असम पुलिस को सौंप दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)