advertisement
कैमरा- शिव कुमार मौर्या
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक होने से उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर भी प्रभावित हुआ है. पुलिस के मुताबिक, उसने इस हिंसा की वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर अब तक 250 से ज्यादा लोगों की पहचान की है. इनमें से 50 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पुलिस ने इस घटना के बाद करीब 50 स्थानीय दुकानों को सील कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, शहर में कई जगहों पर रात में गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ और आगजनी हुई है. पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता सैद उज जमां की गाड़ियों के साथ भी कथित तौर पर तोड़फोड़ हुई है.
फिलहाल मुजफ्फरनगर में धारा 144 लागू है और इंटरनेट संस्पेंड है. इसके अलावा शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)