advertisement
लखीमपुर शारदानगर मार्ग पर तेज आंधी के दौरान अचानक टूटकर गिरे पेड़ की मोटी शाखा के नीचे बाइक समेत दबकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के भतीजे की मौत हो गयी. लोगों ने पेड़ काटकर उन्हें नीचे से बाहर निकाला. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
केंद्रीय ग्रह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के भाई दिनेश चंद्र मिश्र कोतवाली तिकुनिया के पैत्रक गांव बनवीरपुर में परिवार समेत रहते हैं. बुधवार को दिनेश चंद्र मिश्र के बेटे 26 वर्षीय असित बाइक से लखीमपुर आ रहे थे. शाम करीब पांच बजे अचानक तेज आंधी चलने लगी. इसी बीच खम्भारखेड़ा के पास एक पेड़ की मोटी शाखा गिर पड़ी. इससे वह बाइक समेत पेड़ की शाखा के नीचे दब गए और मौके पर ही मौत हो गयी. आंधी रुकने पर लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें दबा देखा. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने गिरी पेड़ की शाखा को काटकर असित को बाहर निकाला और उसे जिला अस्पताल भेजा, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. हादसे में मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गयी. रोते बिलखते परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंच गये.
असित मिश्र के पिता दिनेश चंद्र मिश्र ग्राम पंचायत बनबीरपुर के ग्राम प्रधान रह चुके हैं. गांव मे जब असित की मौत होने की खबर पहुंची तो गांव के लोग आवाक रह गये. जिसने सुना वह घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़ा. असित की हादसे में हुई मौत से शोक की लहर दौड़ गयी. बड़ी संख्या मे लोगों की भीड़ पोस्टमार्टम हाउस पर जुट गयी.
इनपुट- धर्मेंद्र
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)