Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़ में आज से मिलेगा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, ऐसे करें आवेदन

छत्तीसगढ़ में आज से मिलेगा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, ऐसे करें आवेदन

Chhattisgarh Berojgari Bhatta: 6 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश में बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>छत्तसगढ़ में आज से मिलेगा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता.</p></div>
i

छत्तसगढ़ में आज से मिलेगा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता.

( फाइल फोटो- भूपेश बघेल/ट्विटर)

advertisement

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बेरोजगार युवकों के लिए बड़ी खबर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के ऐलान के बाद से शिक्षित युवा शनिवार, 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ते (Berojgari Bhatta) का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के तहत अब युवाओं को प्रति माह ढाई हजार रुपये मिलेंगे.

किसे मिलेगा बेरोजगारी भत्ता?

6 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश में बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी और 31 मार्च को तारीखों का ऐलान किया था. इसके बाद से ही बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भीड़ लग रही है. हालांकि, प्रदेश सरकार की तरफ से साफतौर पर कहा गया है कि जिनका रजिस्ट्रेशन दो साल पहले हुआ है, सिर्फ उन्हें ही बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. सरकार ने साफ किया है कि घोषणा के अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही मिलेगा.

छत्तीसगढ़ में आज से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता लागू कर दिया गया है. जो पात्र हैं वे 30 अप्रैल तक पंजीकरण करा सकते हैं. हम बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार योग्य बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण भी आयोजित कर रहे हैं.
भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए क्या है शर्त?

  • योजना का लाभ उसी व्यक्ति को मिलेगा जो छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होगा.

  • बेरोजगारी भत्ता भरने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 35 साल के बीच में होनी चाहिए.

  • आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल से 12 वीं पास हो.

  • योजना का लाभ उठाने वाले पूरे परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम हो.

  • आवेदक का रोजगार पंजीयन दो साल पुराना हो.

  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र, बेरोजगारी भत्ता के आवेदन की तारीख से एक साल पहले का हो.

आवेदकों के लिए जरूरी है ये कागज

  • एक वर्ष के भीतर का आय प्रमाणपत्र.

  • मूल निवास प्रमाणपत्र.

  • दसवीं की मार्कशीट या प्रमाणपत्र.

  • 12वीं की मार्कशीट या प्रमाणपत्र.

  • आधार कार्ड.

  • पासपोर्ट साइज फोटो.

  • रोजगार पंजीकरण कार्ड.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे करें आवेदन?

आवेदकों को रोजगार कार्यालय पर जाने की आवश्यकता नहीं है. आवेदन पोर्टल से आनलाइन या च्वाइस सेंटरों पर भी किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए https://berojgaribhatta.cg.nic.in/CandidateRegform.aspx लिंक पर जायें. ये लिंक 1 अप्रैल से एक्टिव हो गया है.

  • दिये गये लिंक पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर डालें.

  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा.

  • OTP वेरिफिकेशन के बाद अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना होगा.

  • इसके बाद 'सेव' बटन पर क्लिक करें.

आवेदन के बाद सभी आवेदकों के पेपर्स (दस्तावेज) का सत्यापन किया जायेगा. सरकार की तरफ से कहा गया है कि नवीनीकरण के लिए जल्दबाजी की आवश्यता नहीं है, क्योंकि दो साल पुराने रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण अंतिम तारीख बीत जाने के बाद भी दो के महीने के अंदर कराया जा सकता है.

दरअसल, छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सरकार लगातार बड़े-बड़े ऐलान कर रही है. पिछली बार प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी को बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की थी. ऐसे में सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर 2018 की कहानी दोहराने की कोशिश में लगे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT