ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़: 15 साल पहले जिन 400 स्कूलों को नक्सलियों ने तोड़ा,अब खोल रही बघेल सरकार

260 स्कूलों को मौजूदा शैक्षणिक सत्र में ही खोला जाएगा, CM Bhupesh Baghel 16 जून को करेंगे औपचारिक घोषणा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आज से 15 साल पहले नक्सलियों ने जिन 400 स्कूलों को तोड़ा और उन्हें बंद करवा दिया था, अब वहां फिर से बच्चे पढ़ेंगे. छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार इन बंद पड़े स्कूलों को फिर से खोलने जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) स्कूलों को फिर से खोले जाने की औपचारिक घोषणा राज्यस्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के दौरान 16 जून को करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिन 400 स्कूलों को नक्सलियों ने तोड़ा था उनमें से 4 जिलों के 260 स्कूलों को मौजूदा शैक्षणिक सत्र में ही खोला जाएगा. इस बाबत छत्तीसगढ़ के राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा के स्थानीय प्रशसन को अपने स्तर पर पूरी तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं.

शिक्षा विभाग द्वारा जिला प्रशासन को जारी लेटर में कहा गया है कि 16 जून को राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के दिन जिले के एक स्कूल का चयन किया जाए और वहां शाला प्रवेश उत्सव का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाए.

शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि जिन स्कूलों को खोला जाना है, वहां पढ़ाने के लिए पहले दिन से ही शिक्षकों की व्यवस्था करनी होगी, यानी इन स्कूलों में पहले दिन से ही रेगुलर पढ़ाई का समुचित इंतजाम किया जाए. साथ ही इस स्कूलों में पहले से कार्यरत विद्या दूतों को आगे भी यथावत जारी रखी जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×