Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान

Chhattisgarh: राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त इस महीने के 20 अगस्त तक जारी कर दी जाएगी

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिलासपुर में आदिवासी दिवस पर एक कार्यक्रम में भूपेश बघेल</p></div>
i

बिलासपुर में आदिवासी दिवस पर एक कार्यक्रम में भूपेश बघेल

(फोटो:क्विंट हिंदी)

advertisement

आदिवासी दिवस के अवसर पर बिलासपुर में आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया. देश विदेश से 20 हजार से भी अधिक लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हुए. इसके अलावा केन्या के प्रतिनिधि रॉबर्ट वामुला भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान आदिवासियों की अलग अलग जनजाति द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम में विशेष रूप से आदिवासी बस्तर के देवता आंगा और शीतला माता को लेकर बिलासपुर पहुंचे हुए थे.

बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा एवं आदिवासी समाज के कार्यक्रम में बघेल

(फोटो:Twitter/ @bhupeshbaghel)

कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम

आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों द्वारा सुबह से ही बड़ी संख्या में रैली निकालकर विशेष प्रस्तुति दी गई. मेट्रो सिटी का रूप लेते बिलासपुर शहर के लोगों के लिए यह विशेष अनुभूति रही, क्योंकि इससे पहले कभी इस तरह का आयोजन शहर में नहीं किया गया था. सुदूर अंचलों की कलाकृति और मनमोहक प्रस्तुति देखकर स्थानीय भी झूमते नजर आए.

बिलासपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने आदिवासी समाज के 1000 छात्रों के लिए सर्वसुविधायुक्त आवासीय परिसर की मांग भी की. इसके बाद आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा, जिसमें बिलासपुर के भीतर गोंडवाना भवन की मांग, आदिवासियों के लिए 5 एकड़ जमीन, शहर में आदिवासी समाज के लिए सर्वसुविधायुक्त ऑडोटोरियम की मांग की गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश में आदिवासियों का योगदान अतुलनीय है और उनके हक के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. राजीव गांधी न्याय योजना के तहत सुदूर अंचल के ग्रामीणों के खातों में समर्थन मूल्य की राशि भेजी जा रही है.

मंच से मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि. राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त इस महीने के 20 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा, ताकि त्यौहार से पहले किसानों और सुदूर अंचल में रहने वाले आदिवासियों को पैसे की कमी न हो.

इनपुट - रविंद्र विश्वकर्मा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT