Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chhattisgarh में धान खरीदी शुरू, पहले दिन ही 10.25 मीट्रिक टन धान की खरीद

Chhattisgarh में धान खरीदी शुरू, पहले दिन ही 10.25 मीट्रिक टन धान की खरीद

Chhattisgarh में इस साल धान बिक्री के लिए 25 लाख से ज्यादा किसानों ने किया पंजीकरण

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>छत्तीसगढ़ में सीजन के पहले दिन 10 हजार 257 मीट्रिक टन धान की खरीदी</p></div>
i

छत्तीसगढ़ में सीजन के पहले दिन 10 हजार 257 मीट्रिक टन धान की खरीदी

(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

खरीफ (धान) व्यापार साल 2022-23 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में मंगलवार से धान खरीदी का काम शुरू हो गया है. पहले दिन 775 खरीद केंद्रों द्वारा 10 हजार 257 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई. पहले दिन ही 3 हजार 951 किसानों द्वारा धान बेचा गया. इस साल भी फसल अच्छी होने से किसानों में भी उत्साह है.

25 लाख से ज्यादा किसानों ने किया पंजीकरण

राज्य में मंगलवार से शुरू हुई धान खरीदी जो 31 जनवरी 2023 तक जारी रहेगी. इस साल 110 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की तैयारी शासन द्वारा की गई है. इस साल 2497 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. धान विक्रय के लिए 25 लाख 93 हजार किसानों ने पंजीकरन कराया है. धान का कुल पंजीकृत रकबा 31.13 लाख हेक्टेयर है. इस वर्ष 02 लाख 3 हजार नये किसानों ने पंजीकरण कराया है. पहले दिन के लिए 5341 टोकन जारी किए गए थे. टोकन "तुंहर हाथ" एप के द्वारा से 268 टोकन जारी किए गए. पहले दिन के धान खरीदी के लिए किसानों को भुगतान करने के लिए मार्कफेड (MP STATE CO-OPERATIVE MARKETING FEDERATION LTD) द्वारा 279 करोड़ रुपए अपेक्स बैंक को जारी किए गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"हर साल धान खरीदी में बढ़ोतरी"

छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) लागू होने के बाद हर साल किसानों की संख्या और खेती के क्षेत्रफल में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही हर साल धान खरीदी का नया रिकार्ड भी बन रहा है. खरीफ व्यापार साल 2021-22 में 97.98 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी, जो राज्य निर्माण के बाद से अब तक का एक रिकार्ड है. तब 21 लाख 77 हजार किसानों ने धान बेचा था. उन्हें 19038.04 करोड़ रुपए के समर्थन मूल्य का भुगतान किया गया था. इसके अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत उन्हें इनपुट सब्सिडी का लाभ भी मिला है.

इससे पहले वर्ष 2020-21 में 92.02 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन हुआ था. 20.53 लाख किसानों ने धान का विक्रय किया था. उन्हें 17240.55 करोड़ रुपए समर्थन मूल्य का भुगतान किया गया था. वर्ष 2019-20 में 83.94 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन हुआ था. 18.38 लाख किसानों ने धान बेचा था. उन्हें 15285.85 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था. वर्ष 2018-19 में राज्य शासन ने 2500 रुपए क्विंटल के भाव से 80.38 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गयी थी. किसानों को समर्थन मूल्य (MSP) समेत 20094.32 करोड़ रुपए का कुल भुगतान किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT