Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: 'BJP का यही असली चेहरा'- गिरफ्तारी के लिए MLA का गला पकड़ने पर बोली कांग्रेस

MP: 'BJP का यही असली चेहरा'- गिरफ्तारी के लिए MLA का गला पकड़ने पर बोली कांग्रेस

Vijayalakshmi Sadho समर्थकों संग सड़क पर उतरी आयी और महेश्वर में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP:'BJP का यही असली चेहरा'-गिरफ्तारी के लिए MLA का गला पकड़ने पर बोली कांग्रेस</p></div>
i

MP:'BJP का यही असली चेहरा'-गिरफ्तारी के लिए MLA का गला पकड़ने पर बोली कांग्रेस

(फोटो एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन के महेश्वर क्षेत्र में लाडली बहना योजना कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शुक्रवार (14 अप्रैल) को विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधो को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने विधायक को क्यों किया गिरफ्तार?

दरअसल, कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधो अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरी आयीं और महेश्वर में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके थाने ले गयी.

हालांकि, इस दौरान विधायक और पुलिस के बीच कुछ धक्का-मुक्की भी हुई. कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने विधायक का गला पकड़ लिया था. पुलिस ने स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है.

कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधो ने ट्वीट कर लिखा, "आज महेश्वर में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जन्म जयंती के दिन दलितों के हितों का झूठा दिखावा करने वाली, प्रदेश की तानाशाही शिवराज सरकार ने किस तरह जनता के हितों की आवाज उठाने पर एक दलित की बेटी "लाड़ली बहना" का गला दबाकर जनता की आवाज़ को रोकने की कोशिश की."

उन्होंने आगे लिखा, "मेरी आवाज जनता की आवाज है ,यह गला मेरा नही लोकतंत्र का दबाया जा रहा."

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना

एमपी के पूर्व सीएम और PCC चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा, "आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर अस्पताल निर्माण की मांग करने पर जिस तरह दलित समाज से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री डॉ विजय लक्ष्मी साधो को महेश्वर में गिरफ्तारी किया गया, उससे शिवराज सरकार का दलित विरोधी और जनविरोधी चेहरा उजागर हो गया है. मैं इस गिरफ्तारी की निंदा करता हूं."

BJP की सत्ता का असली चरित्र यही है: दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "हमारी सम्माननीय MLA के साथ जिस तरह की अमानवीयता की गयी, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. ठीक अंबेडकर जयंती के दिन उनके बनाए संविधान का इससे बड़ा अनादर क्या हो सकता है कि जनता की आवाज दबाने के लिए दलित नेता की गर्दन पकड़ ली. BJP की सत्ता का असली चरित्र यही है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT