ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश: 40 गांव के अतिक्रमणकारियों ने छोड़ा हथियार, जंगल न काटने की खाई कसम

Madhya Pradesh: अतिक्रमणकारियों ने एक वीडियो जारी कर हथियार छोड़ देने का ऐलान किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर जिले के घाघरला के जंगल में अवैध वन कटाई करने के आरोपी सैकड़ों अतिक्रमणकारियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने भविष्य में हथियार न उठाने की भी कसम खाई है. साथ ही, प्रतीकात्मक रूप से तीर कमान और गोफन छोड़, जंगल बचाने की बात कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

घाघरला के जंगल में बसे 450 अतिक्रमणकारियों ने पुलिस-प्रशासन की नाक में दम कर रखा था. आये दिन यहां पुलिस, वन विभाग और अतिक्रमणकारियों बीच झड़प होती रहती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि लंबे समय से चले आ रहे विवाद का अब अंत हो गया.

Madhya Pradesh: अतिक्रमणकारियों ने एक वीडियो जारी कर हथियार छोड़ देने का ऐलान किया है.

अतिक्रमणकारियों ने आत्मसमर्पण की जताई इच्छा.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

वीडियो जारी कर आत्मसमर्पण की जताई इच्छा

अतिक्रमणकारियों ने एक वीडियो जारी कर हथियार छोड़ देने का ऐलान किया है. उन्होंने जिले के एसपी से अपील कि है कि वो अब कभी भी जंगल की कटाई नहीं करेंगे और न ही किसी को मारेंगे. जो भी जंगल की कटाई करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई करवायेंगे.

Madhya Pradesh: अतिक्रमणकारियों ने एक वीडियो जारी कर हथियार छोड़ देने का ऐलान किया है.

अतिक्रमणकारियों ने हथियार छोड़े.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

अतिक्रमणकारी का एक वीडियो सामने आया है कि वह अब तीर कमान और गोफन पत्थर छोड़कर आत्मसमर्पण करना चाहते हैं. वह भविष्य में कभी भी जंगल काट कर अतिक्रमण नहीं करेंगे.
राहुल कुमार लोढ़ा, एसपी, बुरहानपुर

उन्होंने आगे कहा, "यह एक अच्छी पहल है. पुलिस और भी अतिक्रमणकारियों को खोजकर समझाने की कोशिश कर रही है ताकि जंगलों को अतिक्रमण से मुक्त किया जा सके." राहुल कुमार ने कहा कि जिसने भी जंगल में कटाई की है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

(इनपुट-समीर महाजन)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×