Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: टीचर घोटाले का खुलासा करने वाले SSP को हटाया, कांग्रेस के सवाल

UP: टीचर घोटाले का खुलासा करने वाले SSP को हटाया, कांग्रेस के सवाल

प्रयागराज SSP का तबादला, प्रियंका ने कहा-निर्भय और ईमानदारी से काम करने वालों का जनता करे समर्थन

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
प्रयागराज SSP का तबादला, प्रियंका ने कहा-निर्भय से काम करने वालों का जनता करे समर्थन
i
प्रयागराज SSP का तबादला, प्रियंका ने कहा-निर्भय से काम करने वालों का जनता करे समर्थन
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

कांग्रेस और प्रियंका गांधी ने राज्य में शिक्षक भर्ती में अनियमितताओं को सामने लाने वाले बड़े पुलिस अधिकारी को हटाने के लिए मंगलवार को योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस का कहना है कि मामले की लीपापोती करने के लिए ऐसा किया गया.

वहीं प्रियंका गांधी ने शक जताया है कि उनके जाने से जांच का नुकसान न हो. प्रियंका ने लोगों से अपील भी की है कि ऐसे अफसर जो ईमानदारी से अपना काम करते हैं उन्हें लोगों का समर्थन मिलना चाहिए.

प्रयागराज के SSP श्री सत्यार्थ अनिरुद्ध का ट्वीट देख कर आश्चर्य हुआ. जिस समय उन्होंने इतने बड़े घोटाले का खुलासा किया है, उनके जाने से जांच का नुकसान न हो. वजह जो भी है, ऐसे अफसरों को पब्लिक का पूरा समर्थन मिलना चाहिए जो ईमानदारी से, निर्भय होकर अपना कर्तव्य निभाते हैं
- प्रियंका गांधी

14 IPS अधिकारियों का तबादला

देर रात के आदेश में, उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 दूसरे आईपीएस अधिकारियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का तबादला कर दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद ने तबादले पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके पीछे कोई गलत मंशा है.

प्रसाद ने एक बयान में कहा, "यूपी में शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा करने वाले प्रयागराज के पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ पंकज को वहां से हटाकर प्रतीक्षा सूची में डालकर क्या सरकार ईमानदार अधिकारियों का मनोबल तोड़ना चाहती है? क्या सरकार फर्जीवाड़े में शामिल लोगों को बचाना चाहती है?"

STF को सौंपा गया है मामला

एसएसपी प्रयागराज पंकज ने भर्ती अनियमितताओं में शामिल गैंग का भंडाफोड़ किया, लेकिन मामला बाद में विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंप दिया गया.

69,000 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में, अभ्यर्थी धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे थे. एफआईआर दर्ज होने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की थी.

सोमवार देर रात को तबादले के लिए दिए आदेश के अनुसार, कानपुर, पीलीभीत, सीतापुर, शाहजहांपुर, सहारनपुर, प्रयागराज, हाथरस, उन्नाव और बागपत जिलों के पुलिस प्रमुखों को बदल दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT